Haryana news : हरियाणा में किसानों की बढ़ी चिंता, हांसी ब्रांच नहर और सुंदर ब्रांच में अब 24 दिन में नहीं आएगा नहरी पानी

Sonia kundu
3 Min Read

Haryana news : हरियाणा में किसानों की चिंता बढ़ने वाली है क्योंकि हांसी ब्रांच और सुंदर ब्रांच नहर में अब 24 दिन की बजाय 32 दिन में पानी आएगा। वर्षा कम होने और पहाड़ों में बर्फ जमने की वजह से प्रदेश में नहरी पानी की कमी हो गई है। नहरों में पानी सप्लाई के लिए पहले चार ग्रुप बने हुए थे, पानी की कमी के कारण अब पांच ग्रुप बना दिए गए हैं। जिनमें बारी-बारी से आठ-आठ दिन पानी छोड़ा जाएगा। ऐसे में दोबारा 32 दिन बार बारी आएगी।

जींद समेत आसपास के जिलों में इससे पहले चार ग्रुप में बारी-बारी से आठ दिन नहर में पानी आता था और 24 दिन बंद रहता था। हांसी ब्रांच और सुंदर ब्रांच पांचवें ग्रुप सुंदर व नग्गल में है, इन नहरों में 12 दिसंबर तक पानी चला है। अब दोबारा 13 जनवरी को इन दोनों नहरों में पानी आएगा। जिससे किसानों की गेहूं व अन्य फसलों में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर निर्भरता बढ़ेगी। जिन किसानों ने गेहूं की फसल की पछेती बिजाई है, उन्हें पहली सिंचाई ट्यूबवेल से करनी होगी।

 

Haryana news, Now canal water will not come in Hansi Branch Canal and Sunder Branch in 24 days.
Haryana news, Now canal water will not come in Hansi Branch Canal and Sunder Branch in 24 days.

पहली सिंचाई में पानी की लागत भी ज्यादा होती है, डीजल खपत के कारण किसानों की फसल पर लागत बढ़ेगी। जींद शहर में एचएसवीपी सेक्टरों में हांसी ब्रांच नहर का पानी सप्लाइ करता है। वहीं काफी गांवों में भी दोनों नहरों का पानी पीने के लिए सप्लाइ होता है। ऐसे में 24 दिन की बजाय 32 दिन में पानी आने से पेयजल सप्लाइ प्रभावित हो सकती है।

Haryana news : यमुना में पानी की कमी के कारण बनाए पांच ग्रुप

सिंचाई विभाग के एसई राजेश बिश्नोई ने कहा कि पानी कम होने के कारण नहरों में सप्लाइ के लिए चार की जगह पांच ग्रुप बनाए गए हैं। जिनमें आठ-आठ दिन ग्रुप अनुसार पानी छोड़ा जाएगा। हांसी ब्रांच और सुंदर ब्रांच नहर में 12 दिसंबर तक पानी चला है। अब 13 जनवरी को दोनों नहरों में पानी आएगा।

 

काले टमाटर की खेती करके लाखों रुपये कमा सकते हैं किसान, जान लें सही तरीका

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें