Tehsil corruption : न्यूज कुंज : हरियाणा सरकार ने तहसीलों में सालों से जारी भ्रष्टाचार और दलाली पर लगाम लगाने (Haryana news) के लिए सख्त कदम उठाए हैं। तहसीलों में प्राइवेट व्यक्तियों और रिटायर्ड कर्मचारियों के जरिए फाइलों और दस्तावेजों पर काम करवाने के मामले सामने आए हैं। इन बाहरी व्यक्तियों पर कमीशन के बदले प्रॉपर्टी डीलरों को प्राथमिकता देकर रजिस्ट्रियां करवाने के आरोप हैं।
Haryana news : तहसीलों में भ्रष्टाचार का तरीका
प्रदेश के तहसील कार्यालयों में अधिकारी अपने निजी फायदे के लिए बाहरी लोगों को रखते हैं। ये व्यक्ति तहसीलों में दलाली का काम कर रहे हैं। इनके द्वारा प्रॉपर्टी डीलरों को पहले टोकन नंबर दिलाकर प्राथमिकता से रजिस्ट्रियां करवाई जाती हैं। आम लोगों की तुलना में कमीशन के जरिए काम करने वालों को पहले सेवा मिलती है। इसके अलावा कुछ बाहरी लोग सरकारी रिकॉर्ड अपने पास रखते हैं और उसे अपने घर तक ले जाते हैं।
Haryana news : तहसीलों में लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राजस्व मंत्री विपुल गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को सभी तहसीलों में नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अब बिना स्वीकृति के किसी भी बाहरी व्यक्ति को तहसील कार्यालयों में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और अन्य तहसील कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए प्राइवेट व्यक्तियों को किसी भी सरकारी काम में शामिल न करने की चेतावनी दी गई है। सरकारी रिकॉर्ड को तहसील कार्यालयों के बाहर ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। साथ ही, तहसील कर्मचारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।
तहसीलों में भ्रष्टाचार और रजिस्ट्री घोटालों के मामले विधानसभा में भी चर्चा का विषय बने हैं। बाहरी व्यक्तियों के तहसील कार्यालयों में एंट्री बैन करने से दलाली पर रोक लगेगी और आम लोगों का प्रशासन में भरोसा बढ़ेगा।