Haryana Politics:जींद में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा जिनके खुद के खाते खराब हो, उनको दूसरो से हिसाब मांगने का हक नहीं

 

Haryana Politics:जींद के सफीदों की नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह चुनाव आने वाले कल की कहानी लिखने का चुनाव है। कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा झूठ बोलकर जनता को धोखा देने का काम किया है।

Haryana Politics:जींद में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा जिनके खुद के खाते खराब हो, उनको दूसरो से हिसाब मांगने का हक नहीं
Haryana Politics:जींद में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा जिनके खुद के खाते खराब हो, उनको दूसरो से हिसाब मांगने का हक नहीं

उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा के वे (Haryana Politic)पूरे हरियाणा में हिसाब मांगते घूम रहे हैं। यह तो वही का बात हो गई कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। हिसाब मांगते हुए उन्हे कुछ तो शर्म करनी चाहिए क्योंकि जिनके खुद के खाते खराब हो उनको दूसरो से हिसाब मांगने का हक नहीं है। हरियाणा का जन-जन भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी सरकार में हुए कार्यों को भली प्रकार से जानता है।

जनता यह भूली नहीं है कि उन्होंने हरियाणा का क्या हाल किया था। हमारी स(Haryana Politic)रकार ने जनता को एक-एक दिन का हिसाब देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल के शासन में हर वर्ग व समाज के लोगों के हितों के कार्य किए। योजनाओं को लाभ सीधा जनता तक पहुंचाया गया।

दादा गौत्तम ने सीएम नायब सैनी को बताया छोरा गंगा किनारे वाला
सफीदों से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार गौतम ने नामांकन दाखिल करने के बाद रैली के मंच से कहा कि मेरे खिलाफ एक दुष्प्रचार किया जा रहा है कि मैं बाहरी हूं लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि वे बाहरी नहीं बल्कि सब पर भारी हैं। मुझे तो ऐसे लोगों की बुद्धि पर तरस आता है। ऐसे दुष्प्रचार करने वाले लोगों को भगवान से डरना चाहिए।

अपने आप को हरियाणा का छोरा बताते हुए दादा गौतम ने कहा कि उन्होंने एससी, बीसी, बैकवर्ड व दबे कुचले (Haryana Politic)लोगों की लड़ाई लड़ने का गौरव प्राप्त है। कई बार कह दिया जाता है कि सफीदों से उनकी एक बार 1500 पर्ची आई थी लेकिन सच्चाई यह है कि उस समय उनकी नई-नई पार्टी थी और हरियाणा के एक बड़े नेता ने एक साजिश के तहत उन्हें हराया गया था।

उन्होंने कहा कि वे दो बार विधायक बन चुके हैं। वे सफीदों प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में 36 बिरादरी का राज कायम करवाने के लिए आए हैं। अगर जनता उन्हे जीता देती है तो सफीदों की धरती को हरिद्वार व ऋषिकेश की तरह से पूजा जाएगा। वे अब पूरे हरियाणा में बीजेपी का राज बनवाने के लिए जी जान एक करके जुटेंगे।

विपक्षियों को वे बता देना चाहते हैं कि (Haryana Politic)प्रदेश में 100 प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और नायब सैनी सीएम होंगे। दादा गौत्तम ने अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म का उदाहरण देते हुए सीएम नायब सैनी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हरियाणा के सीएम ऐसे लगते हैं जैसे छोरा गंगा किनारे वाला हो। जिस पर सीएम नायब सैनी ने भी मुस्कुराकर कुर्सी से उठकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *