Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां और जननायक जनता पार्टी (JJP) की नेता नैना चौटाला ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी नेता किरण चौधरी और कांग्रेस सांसद जेपी पर जमकर निशाना साधा। नैना चौटाला ने कहा कि किरण चौधरी ने 50 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को सत्ता के लालच में छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी कांग्रेस के लिए जीवनभर काम करती रहीं, लेकिन अब राज्यसभा सांसद बनने की मंशा में पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं।
Haryana Politics: कई गांवों में किया जनसंपर्क
नैना चौटाला ने JJP-ASP गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी राजेश भारद्वाज के पक्ष में तोशाम के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में राजेश भारद्वाज को वोट देने की अपील की। नैना चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे चुनाव के वक्त झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इस बार जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली। उन्होंने जोर देकर कहा कि तोशाम क्षेत्र की जनता अपने असली हितैषी को पहचान चुकी है।
Haryana Politics: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
इस दौरान नैना चौटाला ने हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी द्वारा महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जेपी ने महिलाओं की कोख पर सवाल उठाया है। महिलाएं समाज की जननी हैं और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं। उन्होंने सांसद को तंज कसते हुए कहा कि सांसद जेपी अपनी मूछ दाढ़ी मुंडवाएं टिक्की बिंदी हम लाकर देंगे
Haryana Politics: क्या था जेपी का विवादित बयान और सफाई
गौरतलब है कि 11 सितंबर को एक सभा में जयप्रकाश जेपी ने कहा था – जै लिपस्टिक-पाउडर लाकै लीडर बनै तो मैं भी लगा लूं,फेर दाढ़ी क्यों रखूं? उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों और खाप पंचायतों में जमकर विरोध हुआ। हालांकि, बाद में जेपी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान क्षेत्र की राजनीति को दिल्ली के महलों से संचालित करने वालों पर था और इसे किसी महिला से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि वे हमेशा महिलाओं का सम्मान करते हैं।
तोशाम क्षेत्र में नैना चौटाला ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। किरण चौधरी पर आरोप और जेपी की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद ने इस चुनाव को और रोचक बना दिया है। अब देखना होगा कि 5 अक्टूबर हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता का जनादेश किसके पक्ष में जाता है।