Haryana Ration Depo Holder 2024 : हरियाणा राशन डिपो लाइसेंस के लिए नए सिरे से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। राशन डिपो के लिए इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं भुगतान मामले विभाग हरियाणा द्वारा पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 के जरिए नए राशन डिपो लाइसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी कैंडिडेट राशन डिपो लेना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Contents
आवेदन तिथि
आयोजन | तिथि |
---|---|
आवेदन तिथि आरंभ | 25 जुलाई 2024 |
आवेदन की अंत्तिम तिथि | 08 अगस्त 2024 |
आवेदन शुल्क
- पीडीएस लाईसेंस शुल्क : Rs. 2000/-
- सिक्योरिटी अमाउंट शुल्क : Rs. 5000/-
योग्यता
- हरियाणा राशनडिपों आवेदन करने के लिए उम्मीदवार, जिस वार्ड या गांव के लिए आवेदन करना चाहता है वह उसी वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की 21 से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता को कंप्यूटर चलाने का बेसिक योग्यता होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें अप्लाई
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप ऊपर दी गयी सभी नियम एवं योग्यताओ को ध्यान से पढ़े।
- ऑनलाइन आवेदन करने लिए निचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी सभी सूचनाएं ध्यानपूर्वक एवं सही भरें।
- फाइनल सबमिट करने के लिए फॉर्म का प्रिंट अपने पास अवश्य रख लें।
हरियाणा राशन डिपोट के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स
संकल्प और उपक्रम | Click Here |
हरियाणा राशन वार्ड/गांव वार रिक्ति सूची | Click Here |
हरियाणा राशन ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online |
आधिकारिक अधिसूचना | Notification |
अन्य पोस्ट जांचें | Familyid.in |
इस लिंक्स पर करें अप्लाई ?
हरियाणा राशन कार्ड के लिए इस लिंक्स Saralharyana.gov.in पर करें अप्लाई
अंत्तिम तिथि ?
आवेदन भरने की अंत्तिम तिथि 08 अगस्त 2024 है