Haryana Roadways Free Bus Pass: हरियाणा रोडवेज ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए बस पास को निशुल्क कर दिया है। इससे पहले यह सुविधा केवल छात्राओं के लिए थी, लेकिन अब छात्र भी इसका लाभ उठा सकेंगे। योजना के तहत सोनीपत डिपो में पिछले दो महीनों में लगभग 3100 छात्रों ने अपने निशुल्क बस पास बनवाए हैं। इससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राहत मिली है, खासकर वे छात्र जो दूर-दराज से आते हैं।
Haryana Roadways Free Bus Pass: छात्राओं के साथ छात्रों के लिए भी लाभकारी योजना
परिवहन विभाग ने पहले से ही बेटियों को उच्च और बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से निशुल्क बस पास की सुविधा दी थी। अब इसी कड़ी में छात्रों को भी इस योजना के तहत जोड़ा गया है। छात्राएं और छात्र दोनों अब बिना किसी शुल्क के रोडवेज बसों में सफर कर सकेंगे, जिससे खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।
Haryana Roadways Free Bus Pass: बस पास का दायरा हुआ व्यापक
परिवहन विभाग ने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बस पास का दायरा पहले ही बढ़ा दिया था। अब 150 किलोमीटर तक का सफर निशुल्क किया गया है, जबकि पहले यह सीमा केवल 60 किलोमीटर थी। इससे सोनीपत, रोहतक, कुरुक्षेत्र और दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब आसानी से और निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
Haryana Roadways Free Bus Pass: चुनाव आचार संहिता के चलते हैप्पी कार्ड पर रोक
वहीं, चुनाव आचार संहिता के लागू होने के कारण हैप्पी कार्ड योजना के तहत नए आवेदन फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, जिन लोगों के Happy Card पहले से बने हुए हैं, उन्हें वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन के नए बस पास भी सोनीपत बस डिपो में अब नए सिरे से बनना शुरू हो गए हैं।
Haryana Roadways Free Bus Pass: शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम
छात्रों को निशुल्क बस पास की सुविधा मिलने से प्रदेश के ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा। इससे न केवल उनकी शिक्षा का स्तर बेहतर होगा बल्कि उनके सफर का आर्थिक बोझ भी कम होगा।