Haryana special trains: चंडीगढ़, 2 नवम्बर 2024: त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरियाणा और आसपास के प्रमुख मार्गों पर 13 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। यह विशेष ट्रेनें यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने और भीड़ को कम करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए यात्रियों को बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी करने का मौका मिलेगा।
Haryana special trains: आज चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट:
1. हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन (04717)
प्रस्थान: 14:10 बजे
2. श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन (04705)
प्रस्थान: 23:45 बजे
3. जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन (04706)
प्रस्थान: 13:05 बजे
4. जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन (09635)
प्रस्थान: 09:10 बजे
5. रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन (09636)
प्रस्थान: 15:05 बजे
6. सीकर-लोहारू स्पेशल ट्रेन (04853)
प्रस्थान: 20:50 बजे
7. लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन (04854)
प्रस्थान: 04:20 बजे
8. मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल ट्रेन (09639)
प्रस्थान: 04:30 बजे
9. रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन (09640)
प्रस्थान: 13:20 बजे
10. रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन (09637)
प्रस्थान: 11:40 बजे
11. रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन (09638)
प्रस्थान: 15:00 बजे
12. भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन (09733)
प्रस्थान: 07:00 बजे
13. जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन (09734)
प्रस्थान: 16:05 बजे
ट्रेनों के विशेष संचालन से यात्रियों को होगी राहत
इन विशेष ट्रेनों का संचालन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह ट्रेनें हरियाणा के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेंगी, ताकि त्योहारों के दौरान लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़ से बचने के लिए अपनी सीटें पहले से बुक करवा लें।
उत्तर पश्चिम रेलवे का यह प्रयास त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए किया गया है। इन विशेष ट्रेनों का संचालन यह सुनिश्चित करेगा कि यात्री अपनी यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित तरीके से पूरा कर सकें।