Haryana train route changes: हरियाणा में दीवाली से पहले 4 ट्रेनों को किया कैंसिल, 6 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स

Anita Khatkar
3 Min Read

Haryana train route changes: हरियाणा: दीवाली से पहले रेलवे ने जयपुर स्टेशन पर प्लेटफार्मों के मरम्मत कार्य को देखते हुए कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है और कुछ को कैंसिल कर दिया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जयपुर स्टेशन पर कोनकोर्स निर्माण के कारण 4 ट्रेनों को कैंसिल किया है और 6 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं l

Haryana train route changes: ये चार ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन नंबर 14715, हिसार-जयपुर: 18 नवंबर से 12 जनवरी तक (56 ट्रिप) यह ट्रेन हिसार से खातीपुरा तक चलेगी और खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 14734, जयपुर-बठिंडा: 19 नवंबर से 13 जनवरी तक (56 ट्रिप) यह खातीपुरा से बठिंडा के लिए संचालित होगी और जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर 14733, बठिंडा-जयपुर: 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिंडा से खातीपुरा तक चलेगी और खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर 14716, जयपुर-हिसार: 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) यह ट्रेन जयपुर की बजाय खातीपुरा से शुरू होकर हिसार तक जाएगी और जयपुर-खातीपुरा के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी।

Haryana train route changes: इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

ट्रेन नंबर 20487, बाड़मेर-दिल्ली: यह ट्रेन 28 नवंबर से 9 जनवरी तक (46 ट्रिप) अपने निर्धारित रूट की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी और रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन नंबर 20488, दिल्ली-बाड़मेर: 28 नवंबर से 10 जनवरी तक (46 ट्रिप) इस ट्रेन का रूट बदलकर अब रींगस-फुलेरा किया गया है। इसके ठहराव में नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस शामिल होंगे।

ट्रेन नंबर 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट: 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी और नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट: यह ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते संचालित होगी और रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Haryana train route changes: हरियाणा में दीवाली से पहले 4 ट्रेनों को किया कैंसिल, 6 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स
Haryana train route changes: हरियाणा में दीवाली से पहले 4 ट्रेनों को किया कैंसिल, 6 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स

ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर-काठगोदाम: 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलेगी और रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहरेगी।

ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर: 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी और नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर रुकेंगी।

Haryana train route changes:प्रभावित यात्रियों को सलाह

उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें। ट्रेन की स्थिति और अपडेट के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन पर संपर्क करें।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।