हरियाणा अब होगा लटकते बिजली के तारों से मुक्त, केंद्र सरकार ने दी भूमिगत बिजली के तारों को बिछाने की मंजूरी

Parvesh Malik
2 Min Read

Haryana Electricity Update : हरियाणा में शहर या गांव की गलियां हो या फिर सड़क, खंभों पर लटकते बिजली के तारों का जाल होता है। जल्द ही हरियाणा के लोगों को सड़कों पर लटकती बिजली की तारों से मुक्ति मिलने वाली है। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रदेश में बिजली की लाइनों को भूमिगत करने की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दे दी है। हरियाणा में सबसे पहले इस परियोजना की शुरुआत फरीदाबाद से की जा रही है।

 

बिजली के तारों के जाल से मुक्त होगा फरीदाबाद

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, फरीदाबाद को बिजली की खुली तारों से जल्द मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 2800 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस कार्य के टेंडर लगाए जा चुके हैं और जल्द ही उन्हें आंतरिक रूप दे दिया जाएगा।

बता दें कि अगले 1.5 से 2 सालों में शहर की सभी बिजली की लाइनों को भूमिगत कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस परियोजना से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि सड़कों पर लगे बिजली के खंभे हटने से चौड़ीकरण की आशंका भी बढ़ेंगी। इसके अतिरिक्त, पेड़ों की अनावश्यक छंटाई से बचाव होगा और हरित क्षेत्र को भी संरक्षण मिलेगा।

 

सड़कों और हाईवे कनेक्टिविटी में हुआ बड़ा सुधार

मंत्री के बयान के मुताबिक, पिछले 11 सालों में फरीदाबाद में सड़क और हाईवे नेटवर्क में बहुत तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी, एक्स सीएम मनोहर लाल और वर्तमान सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार फरीदाबाद को एक आदर्श और विकसित शहर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

 

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी