Haryana Health Minister News : हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पंच-सरपंचों के फोन समय पर उठाने के लिए चेत्तावनी दी। हमारे पाठकों को बता दें कि, अब हरियाणा में पंच-सरपंचों का फोन न उठाना अधिकारियों को भारी पड़ेगा। अगर अधिकारियों ने पंच-सरपंच और वार्ड पार्षद का भी फोन नहीं उठाया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार
हरियाणा के PWD और पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वें जनप्रतिनिधियों का फोन उठाकर उनकी बात को पूरी तरह सुना जाए। कोई सांसद-विधायक हो या चाहे फिर गांव का पंच-सरपंच सभी का फोन उचित समय पर उठाना होगा। यदि ऐसा नहीं करते हैं और लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आम आदमी से सही व्यवहार करने की हिदायत दी
पाठकों को बता दें कि, मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि उन्होंने सभी SDO, XEN से लेकर JE तक हिदायत देते हुए निर्देश हैं कि ये जनप्रतिनिधि आम नागरिकों से जुड़े होते हैं, इसलिए उनका फोन उठाए जाए। यदि इस मामले में किसी की शिकायत आई तो फिर कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने PWD और पब्लिक हेल्थ विभागों के अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वे अपने व्यवहार को भी आम नागरिकों के प्रति ठीक रखें और सभी से अच्छे से बातचीत की जाए।