हरियाणा में तेज बरसात बनी आफत, सड़कें बनी तालाब, यातायात हुआ बाधित, जानें आगे के मौसम का मिजाज

Parvesh Malik
3 Min Read

Haryana Monsoon Update : हरियाणा में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले माह से मानसून ने हरियाणा के तमाम क्षेत्र में जलभराव जैसी परिस्थितियां बना दी है, जिसके कारण कई शहरों में जाम लगने की स्थिति बन जाती है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने कई जिलों में बरसात की आशंका जताई है। वहीं हरियाणा में कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

शनिवार को हुई तेज बरसात से कई शहरों में लगा जाम

पाठकों को बता दें कि, कल यानि शनिवार को गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल, झज्जर, जींद, सोनीपत, महेंद्रगढ़ के नारनौल और चरखी दादरी में बरसात हुई। बरसात से कई इलाकों में हालात बिगड़ गए, जैसे सोनीपत और फरीदाबाद में 2 अंडरपास पानी में डूब गए। वहीं फरीदाबाद में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पानी भर गया, बल्लभगढ़ बस स्टैंड भी जलभराव में डूब गया। यहां अंडरपास में पानी भरने के कारण पुलिस को रास्ता बंद करना पड़ा और ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। इस मानसून सीजन में अब तक हरियाणा में सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक बरसात रिकार्ड की गई है। अब तक सबसे अधिक बारिश यमुनानगर में और सबसे कम कैथल में हुई है।

Heavy rains cause havoc in Haryana, roads turn into ponds, traffic disrupted, know the weather forecast for the future
Heavy rains cause havoc in Haryana, roads turn into ponds, traffic disrupted, know the weather forecast for the future

कैसा रहेगा मौसम

पूरे हरियाणा में शनिवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी आरंभ हो गई थी, जो धीरे-धीरे मूसलाधार बरसात में बदलाव आया है। तेज बरसात के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग को भी येलो अलर्ट जारी करना पड़ा। पिछले दिनों यहां का तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, मगर बरसात के बाद पारा गिरकर 30 डिग्री से नीचे आ गया। लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को इस बरसात ने राहत दी। 12 अगस्त तक काले- काले मेघा छाए रहने और हल्की बरसात-बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

कल का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 अगस्त को सिरसा, फतेहाबाद में 0 से 25 प्रतिशत बरसात की आशंका है। हिसार, भिवानी, रोहतक, दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 25 से 50 प्रतिशत बरसात की संभावना हैं। जबकि महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल में 50 से 75 प्रतिशत तक बरसात हो सकती है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण