Helmet Challan: हेलमेट पहना हो तो भी कटेगा चालान! देखें नए ट्रैफिक रुल

Anita Khatkar
5 Min Read

Helmet Challan: जैसा कि हम जानते हैं कि Bike और स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनना कितना जरूरी है। यह केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि हमारी सुरक्षा और जान की हिफाजत के लिए भी आवश्यक है। एक अच्छा और असली ISI मार्क वाला हेलमेट न केवल पुलिस की कार्रवाई से बचाता है, बल्कि दुर्घटना के समय आपके सिर को गंभीर चोटों से भी बचाने में सहायक होता है।

हालांकि, भारतीय बाजारों में सस्ते और बिना ISI मार्का वाले हेलमेट सरेआम बिकते हैं। ये हेलमेट 100, 200, 300 रुपये में भी मिल जाते हैं, लेकिन लोग इन्हें केवल Helmet Challan से बचने के लिए पहनते हैं, बिना यह सोचे कि ये उनकी सुरक्षा के लिए कितने हानिकारक हो सकते हैं। लेकिन अब ट्रैफिक के रूल बदल गए हैं।

Helmet Challan: नए ट्रैफिक रुल और चालान

सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार ने हेलमेट से जुड़े नियमों में कड़ा रुख अपनाया है। अब बिना ISI मार्का वाले हेलमेट पहनने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। हेलमेट पहनने के सही तरीकों और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कुछ नए Traffic नियम भी लागू किए गए हैं।

1. बिना ISI मार्का हेलमेट पर चालान

यदि आपने सस्ता और नकली हेलमेट पहना है, जो ISI मार्का वाला नहीं है, तो आपको 2,000 रुपये तक का जुर्माना (Helmet Challan) देना पड़ सकता है। यह नया ट्रैफिक रुल आम जन को जागरूक करने के लिए लाया गया है ताकि वे अपनी सुरक्षा से किसी भी प्रकार का कोई समझौता न करें।

2. स्ट्रैप न बांधने पर चालान

हेलमेट पहनने के बाद उसकी Strep (बेल्ट) को ठीक से बांधना बहुत जरूरी है। अगर आपने स्ट्रैप नहीं बांधते रखी या उसे ढ़ीली रखते हैं तो इसके लिए 1,000 रुपये तक का चालान (Helmet Challan)
हो सकता है। केवल हेलमेट पहन लेना ही काफी नहीं है, उसे सही तरीके से पहनना भी अनिवार्य है।

3. सुरक्षित और सही तरीके से पहनें हेलमेट

हेलमेट का फिट होना बेहद जरूरी है। यह न तो ज्यादा टाइट होना चाहिए और न ही इतना ढ़ीला कि दुर्घटना के समय सिर से निकल जाए। इसलिए हेलमेट चुनते समय उसकी गुणवत्ता यानि क्वालिटी और प्रॉपर फिटिंग पर ध्यान दें।

कैसा होना चाहिए हेलमेट?

एक अच्छा हेलमेट चुनने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको 1,000 रुपये के बजट में या उससे थोड़े बहुत ऊपर-नीचे के दामों में बाजार में अच्छे और असली ISI मार्का वाले हेलमेट आसानी से मिल जाएंगे। अगर बजट की समस्या नहीं है, तो आप 2,000 रुपये या उससे अधिक कीमत वाले हाइ क्वालिटी वाले हेलमेट खरीद सकते हैं।

हेलमेट खरीदते समय ध्यान दें कि वह फुल-फेस हो यानि पूरे चेहरे को ढकता हो, क्योंकि ये हेलमेट आधे चेहरे वाले हेलमेट की तुलना में अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। फुल-फेस वाले हेलमेट न केवल सिर, बल्कि चेहरे और जबड़े को भी अतिरिक्त सुरक्षा देते हैं।

Helmet Challan: हेलमेट पहना हो तो भी कटेगा चालान! देखें नए ट्रैफिक रुल
Helmet Challan: हेलमेट पहना हो तो भी कटेगा चालान! देखें नए ट्रैफिक रुल

Helmet Top Brands: कुछ बेहतरीन ब्रांड्स के सुझाव

1. Studds

2. Steelbird

3. TVS

4. Bell

5. MPA

6. Royal Enfield

7. Shoei

8. LS2

9. AGV

10. Shark

11. Arai

12. Caberg

13. HJC

14. MT

15. Xinor

ये ब्रांड्स हाइ क्वालिटी वाले हेलमेट बनाते हैं, जो न केवल ISI प्रमाणित होते हैं बल्कि दुर्घटना के समय आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। ये हेलमेट 535 रूपये से शुरू हो जाते हैं जो आगे डिजाइन और ब्रांड के हिसाब से हजारों रूपये तक के आते हैं। हालांकि ये Helmet हर बजट में आसानी से उपलब्ध हैं।

Safety First: सुरक्षा को प्राथमिकता दें

सस्ता हेलमेट पहनने से आप सिर्फ पुलिस से बच सकते हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा को खतरे में डाल रहे होते हैं। सस्ते और नकली हेलमेट दुर्घटना के समय सिर की सुरक्षा नहीं कर पाते, जिससे गंभीर चोटें और जान का नुकसान भी हो सकता है।

इसलिए, जब भी आप हेलमेट खरीदने जाएं, तो उसकी गुणवत्ता और ISI मार्का का विशेष ध्यान रखें। अपने जीवन की कीमत केवल 100- 200-300 रुपये के हेलमेट पर न लगाएं।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।