Chandigarh Police Helpline No. : चंडीगढ़ में हेल्पलाइन Dial-112 बंद, पुलिस को Call करने के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

Parvesh Malik
2 Min Read

Chandigarh Police Helpline No. : चंडीगढ़ में नागरिकों के आपातकालिन के लिए चंडीगढ़ पुलिस का हेल्पलाइन नंबर डायल 112 के बंद होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को ये इमरजेंसी का ये डायल 112 नंबर बंद रहेगा।

दरअसल, बता दें कि इस डायल नंबर को लेकर यूटी पुलिस विभाग की तरफ से सूचना जारी की गई है। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम-112 बंद होने से लोग किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना नहीं दे पाएंगे।

अन्य वैकल्पिक नंबर जारी हुए

पाठकों को बता दें कि, चंडीगढ़ पुलिस ने इमरजेंसी परिस्थितियों के लिए अन्य वैकल्पिक नंबर भी जारी किए हैं, ताकि हेल्पलाइन नंबर बंद होने के दौरान शहर के नागरिकों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े इसलिए नए ये नंबर जारी किए गए हैं।

इमरजेंसी स्थिति में नागरिकों की सहायता के लिए इन नंबर 0172-2760800, 0172-2749194, 0172-2744100 आदि डायल करें या व्हाट्सएप नंबर 8699300112 पर सूचित कर सकते हैं।

 

सॉफ्टवेयर होगा अपडेट

चंडीगढ़ पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली डायल-112 की सेवा 30 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि, इस्तेमाल किया जा रहा सॉफ्टवेयर पुराना हो चुका है।

इसी के चलते इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम-112 को नए सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किया जाएगा, जिसके लिए लगभग 2 घंटे का समय लगेगा।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान