Highest turnout in Jind : जींद और उचाना विधानसभा में उम्मीदवारों के बूथों पर सबसे ज्यादा मतदान, उचाना में सबसे ज्यादा बूथ नंबर 122 पर 89.4 प्रतिशत हुआ मतदान

Highest turnout in Jind :जींद और उचाना विधानसभा में जिन गांवों से उम्मीदवार चुनावी मैदान में (Highest turnout in Jind and Uchana) उतरे थे, वहां बंपर मतदान देखने को मिला। उचाना में सबसे ज्यादा मतदान बूथ नंबर 122 पर 89.4 प्रतिशत और जींद विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान बूथ नंबर 174 पर हुआ। जींद विस में 65.83 प्रतिशत आैर उचाना विस में 75.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उचाना विधानसभा में कांग्रेस की सीट पर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह, भाजपा की सीट पर देवेंद्र अत्री, जजपा की सीट पर दुष्यंत चौटाला, इनेलो की सीट पर विनोद दुलगंच, आप की सीट पर पवन फौजी, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विरेंद्र घोघड़ियां, दिलबाग संडील, ईश्वर समेत 20 उम्मीदवारों ने (Highest turnout in Jind and Uchana) चुनाव लड़ा। शनिवार को जनता ने मतदान किया। कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह गांव डूमरखां कलां से हैं और डूमरखां कला के बूथ नंबर एक पर 79.98 प्रतिशत, बूथ नंबर दो पर 75.75 प्रतिशत, बूथ नंबर तीन पर 73.88 प्रतिशत, बूथ नंबर चार पर 74.48 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र अत्री का गांव कहसून है। कहसून के बूथ नंबर 176 पर 80.37 प्रतिशत और बूथ नंबर 177 पर 82.20 प्रतिशत मतदान हुआ। जजपा के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला का यहां पर वोट नहीं था तो आप के उम्मीदवार पवन फौजी के गांव उदयपुर में बूथ नंबर 144 पर 73.66 प्रतिशत, बूथ नंबर 145 पर 74.90 प्रतिशत मतदान हुआ। इनेलो-बसपा गठबंधन उम्मीदवार विनोद के गांव दुलगंच में बूथ नंबर 104 पर 82.97 प्रतिशत मतदान हुआ। अलेवा के दूसरे बूथों पर भी 70 से 80 प्रतिशत के बीच मतदान (Highest turnout in Jind and Uchana) हुआ।

निर्दलीय उम्मीदवारों के गांवों में बंपर मतदान
उचाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा घोघड़ियां गांव के बूथ नंबर 122 पर 89.4 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बूथ पर कुल 1259 मतदाता है, जिनमें से 1121 मतदाताओं ने वोट डाला। घोघड़ियां गांव निर्दलीय उम्मीदवार विरेंद्र सिंह का गांव है। यहां बूथ नंबर 121 से लेकर 125 तक बूथ हैं। इनमें बूथ नंबर 121 पर 80.22 प्रतिशत, बूथ नंबर 122 पर 89.4 प्रतिशत, बूथ नंबर 123 पर 82.49 प्रतिशत, बूथ नंबर 124 पर 89.4 प्रतिशत, बूथ नंबर 125 पर 86.63 प्रतिशत मतदान हुआ। गांव का उम्मीदवार होने के नाते यहां ग्रामीणों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। इसी तरह निर्दलीय उम्मीदवार दिलबाग संडील के गांव में भी बूथ नंबर 18, 19, 20 व 21 पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।

 

Highest turnout in Jind and Uchana : केवल चार बूथों पर 60 प्रतिशत से कम वोटिंग
उचाना विधानसभा क्षेत्र के 66 गांवों के 223 बूथों में केवल चार बूथ ही ऐसे रहे, जहां 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान उचाना कलां के बूथ नंबर 160 पर 56.55 प्रतिशत हुआ है। उचाना कलां के ही बूथ नंबर 159 पर 59.75 प्रतिशत, पेगां के 89 नंबर बूथ पर 69 प्रतिशत और दुड़ाना के 94 नंबर बूथ पर 59 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन बूथों के अलावा बाकी सभी बूथों पर 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान है। 30 के करीब बूथों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।

Highest turnout in Jind : जींद और उचाना विधानसभा में उम्मीदवारों के बूथों पर सबसे ज्यादा मतदान,  उचाना में सबसे ज्यादा बूथ नंबर 122 पर 89.4 प्रतिशत हुआ मतदान
Highest turnout in Jind : जींद और उचाना विधानसभा में उम्मीदवारों के बूथों पर सबसे ज्यादा मतदान, उचाना में सबसे ज्यादा बूथ नंबर 122 पर 89.4 प्रतिशत हुआ मतदान

 

Highest turnout in Jind : जींद में भाजपा उम्मीदवार के बूथ पर 71.79 प्रतिशत, कांग्रेस उम्मीदवार के बूथ पर 63 प्रतिशत मतदान
जींद विधानसभा क्षेत्र में निवर्तमान विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा के बूथ नंबर पर 78 पर 71.79 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 1393 मे से 1000 मतदाताओं ने वोट डाला। कांग्रेस उम्मीदवार महावीर गुप्ता के बूथ नंबर 86 पर 63 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 1258 मतदाताओं में से 800 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जींद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान जलालपुर खुर्द के बूथ नंबर 174 पर हुआ। यहां 780 में से 635 मतदाताओं ने वोट डाला। निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप गिल के गांव ईंटल खुर्द में बूथ नंबर 187 पर 73.75 प्रतिशत और बूथ नंबर 188 पर 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा के 70 प्रतिशत बूथों पर 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *