Hisar loksabha result 2024 : उचाना में जयप्रकाश जेपी को मिले 82204 वोट, रणजीत को 44885, जाने सभी के वोट

उचाना को गढ़ बताने वाली JJP रही चौथे नंबर पर

Sonia kundu
3 Min Read

Loksabha result : हिसार लोकसभा के अंतर्गत आने वाले उचाना विधानसभा के चुनावी रण से भाजपा के रणजीत जीतकर नहीं निकल पाए। 16 राउंड की गिनती में एक बार भी रणजीत सिंह चौटाला आगे नहीं निकले और हर राउंड में कांग्रेस के जयप्रकाश उर्फ जेपी (JP) आगे रहे। यहां हम बता रहे हैं आपको (Hisar Loksabha Result 2024) के नतीजों में उचाना विधानसभा में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले।

 

उचाना को अपना गढ़ बताने वाली जजपा (JJP) प्रत्याशी नैना चौटाला 4210 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रही। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देशराज 3910 वोट लेकर कांग्रेस, भाजपा के बाद तीसरे स्थान पर रहे। इनेलो (INLD) प्रत्याशी सुनैना चौटाला को 3524 वोट मिले। लोकसभा में 28 प्रत्याशी मैदान में थी, जिनमें से 19 प्रत्याशियों के कुल वोट तो नोटा से भी कम रहे। 262 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वोट न डालकर नोटा का बटन दबाया।

Hisar Loksabha Result : 19 प्रत्याशियों से ज्यादा वोट NOTA को गए

इन चुनावों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच नजर आया, जिसके चलते मतदाताओं ने दो पार्टियों को ही ज्यादा वोट दिए और क्षेत्रीय दलों को वोट कम ही हासिल हो पाए।

 

Hisar Lok Sabha Result 2024, who won in Uchana Assembly
Hisar Lok Sabha Result 2024, who won in Uchana Assembly

उचाना विधानसभा (Hisar Loksabha Result) क्षेत्र में किस प्रत्याशी को मिली कितनी वोट

प्रत्याशी का नाम -पार्टी का नाम -मिले कुल वोट
जयप्रकाश जेपी -कांग्रेस -82204
देशराज -बसपा -3910
नैना चौटाला -जजपा -4210

रणजीत सिंह चौटाला -भाजपा -44885
सुनैना चौटाला -इनेलो -3524
जगत सिंह -वीआइपी -41
देव गिरी -आरएलपी -359
नीरज कुमार छात्तर -बीएपी -91

एडवोकेट प्रदीप सिंहमार -पीपीआई -113
मास्टर विजेंद्र जीतपुरा -एसयूसीआई -76
अजीत सिंह -निर्दलीय -95
आत्मा राम बिश्नाई -निर्दलीय -52
ईश्वर झांझड़ियां -निर्दलीय -134
कुलबीर -निर्दलीय -133
चंद्रमोहन -निर्दलीय -97

 

जयप्रकाश पुत्र उमादत्त -निर्दलीय -426
जिले सिंह -निर्दलीय -399
दिनेश कुमार -निर्दलीय -78
पूनम मोर -निर्दलीय -161
प्रदीप दहिया -निर्दलीय -362
मनंदीप -निर्दलीय -44
योगेश बूरा -निर्दलीय -34
रणधीर सिंह -निर्दलीय -37
राकेश धुवारिया -निर्दलीय -40
राजेंद्र कुमार -निर्दलीय -35
विजय सिंह -निर्दलीय -29
सुरेंद्र -निर्दलीय -71
सुरेंद्र कुमार -निर्दलीय -37
नोटा -इनमें से कोई नहीं -262

 

Web Stories

Share This Article
रात को खीरा खाकर सोने से क्या होता है ? भारत के इन 3 राज्यों से निकलते हैं सबसे ज्यादा फौजी, कहा जाता है आर्मी का गढ़ मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज