Homeguard New Dress Rule: अब होमगार्ड जवानों की खाकी वर्दी होगी गायब! इस Uniform में देंगे ड्यूटी, नई भर्ती का अपडेट आया सामने

Sonia kundu
2 Min Read

Homeguard New Dress Rule: हरियाणा पुलिस विभाग में होमगार्ड जवानों की वर्दी में बड़ा बदलाव किया गया है। अब ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान खाकी वर्दी की जगह नीली पैंट और सफेद शर्ट पहनेंगे। यह फैसला ADGP सीएस राव द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत लिया गया है।

ADGP सीएस राव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ट्रैफिक पुलिस के साथ ड्यूटी करने वाले होमगार्ड जवानों को भी ट्रैफिक पुलिस की तरह नीली पैंट और सफेद शर्ट पहननी होगी। इस बदलाव का उद्देश्य ड्यूटी के दौरान बेहतर तालमेल और साफ-सुथरे लुक को सुनिश्चित करना है।

हरियाणा होमगार्ड नई भर्ती

सरकार जल्द ही नई वालंटियरों की भर्ती के लिए अनुमति लेगी। इसके बाद अधिसूचना के माध्यम से जल्द ही अवगत करवाया जाएगा। इसलिए आवेदन शुरू होने से पहले अपने सभी कागजात तैयार रखें। सरकार के पास जल्द ही नई भर्ती को लेकर विभाग द्वारा पत्र भेजा जाएगा। अनुमति मिलते ही जल्द से जल्द होमगार्ड जवानों की भर्ती शुरू की जाएगी।

Homeguard New Dress Rule Now the khaki uniform of Home Guard soldiers will disappear! Will be given duty in this uniform, update of new recruitment has come out.
Homeguard New Dress Rule Now the khaki uniform of Home Guard soldiers will disappear! Will be given duty in this uniform, update of new recruitment has come out.

पंचकूला के मोगीनंद में आयोजित 62वें स्थापना दिवस परेड मार्च के दौरान एडीजीपी सीएस राव ने इस बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी होमगार्ड जवान जो ट्रैफिक ड्यूटी में पुलिस कर्मियों के साथ काम करेंगे, उन्हें सफेद कमीज और नीली पैंट पहननी होगी। इस नए बदलाव से ट्रैफिक ड्यूटी में होमगार्ड जवानों का लुक ट्रैफिक पुलिस की तरह ही नजर आएगा, जिससे लोगों के साथ बेहतर तालमेल और सेवा सुनिश्चित की जाएगी।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान