गलती करने पर एक दिन में कितनी बार कटता है वाहन चालान, आए जानें यातायात के नियमों के साथ

Parvesh Malik
4 Min Read

Vhicle Chalan rules : यदि सड़क पर यातायात का साधन चलाते समय लोग यह बड़ी गलतफहमी में रहते हैं कि यदि एक बार उनका चालान कट गया, तो उसी दिन दुबारा चालान नहीं हो सकता। यही कारण है इसे चलते कई लोग बार-बार नियम तोड़ते हैं। क्योंकि उनका मानना होता है अब फिर से उन्हें चालान नहीं कटवाना पड़ेगा। मगर क्या यह सच है? आइए जानते हैं वो नियम हैं, जिसकी वजह से एक ही दिन में बार-बार चालान कट सकता है।

मोटर व्हीकल एक्ट नियम के बारे में जानें

मोटर वाहन अधिनियम यानी Motor Vehicle Act में नियमों के तहत एक ही दिन में एक गलती पर सिर्फ एक बार चालान किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है और उसका चालान कट गया, तो उसी दिन फिर से उसी गलती पर चालान नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि इस प्रकार की गलती को उस समय तुरंत सुधारा नहीं जा सकता।

किन केसों में फिर से चालान हो सकता है?

हमारे पाठकों को बता दें कि,  ऐसे में सभी गलतियों पर यह छूट नहीं मिलती। कुछ ऐसी संवेदनशील और गंभीर गलतियां हैं। जिन पर एक ही दिन में कई बार चालान कट सकता है। यदि आप बार-बार वही गलती दोहराते हैं। नीचे जानिए ऐसे मामलों के बारे में क्या होता है

ओवर स्पीडिंग

अगर कोई वाहन चालक दिन में एक से ज्यादा बार स्पीड लिमिट का उल्लंघन करता है, तो हर बार उस पर नया चालान काटा जाएगा। उदाहरण के लिए अगर सुबह आपने स्पीड लिमिट पार की और चालान कटा, फिर शाम को फिर से आप यही गलती दोहाराई, तो फिर से भी चालान कटेगा।

How many times a vehicle challan is issued in a day for committing a mistake, come and know about the traffic rules
How many times a vehicle challan is issued in a day for committing a mistake, come and know about the traffic rules

वाहन में सीट बेल्ट न लगाना

अगर कोई व्यक्ति वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाता और एक बार चालान कटने के बाद फिर से वही गलती दोहराता है, तो दोबारा चालान कट सकता है। कानून इसे “जानबूझकर दोहराई गई गलती” मानता है, क्योंकि सीट बेल्ट तो तुरंत लगाई जा सकती है।

लोग क्यों रहते हैं इस भ्रम में?

अक्सर देखा जाता है कि कई बार पुलिसकर्मी पहली बार चालान कटने के बाद दूसरी बार माफ कर देते हैं। जिससे लोगों को लगता है कि कानून में ऐसा ही प्रावधान है।
जबकि असलियत यह है कि चालान न काटना पुलिस की नरमी होती है, कानून का हिस्सा नहीं। यदि आप जानबूझकर वही गलती फिर दोहराते हैं और वह गलती तुरंत सुधारी जा सकती है, तो आपका हर बार चालान हो सकता है।

इन गलतियों पर नहीं कटेगा फिर से चालान?

कुछ ऐसे भी ट्रैफिक उल्लंघन हैं जिनके लिए एक ही दिन में फिर से चालान नहीं कटता जैसेः

  • गलती तुरंत नहीं सुधारी गई
  • नागरिक को सुधार का पर्याप्त समय नहीं दिया गया

उदाहरण:

  • चालक बिना हेलमेट
  • चालक के पास प्रदूषण सर्टिफिकेट न होना
  • चालक के पास वाहन बीमा की समाप्ति

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप बार-बार नियमों का उल्लंघन करते हैं और इस बड़ी गलतफहमी रहते हो कि फिर से चालान नहीं कटेगा, तो ऐसे में आपको न केवल फिर से चालान देना पड़ सकता है। बरहाल् ट्रैफिक पुलिस के रिकॉर्ड में आपका नाम लगातार उल्लंघनकर्ता के रूप में रिकॉर्ड हो जाएगा, जिससे आगे चलकर ड्राइविंग लाइसेंस बैन करने की जैसी कार्रवाई भी हो सकती है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण