CET Exam Advance Bus Booking : हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा अब बहुत दूर नहीं है, अब तो एचएसएसी द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, एडमिट कार्ड जारी होते ही एक दिन में 10 लाख अभ्यर्थियों ने डाउनलोड किया है। वहीं प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक बड़ा अहम फैसला लिया है।
26 और 27 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा के लिए मुफ्त बस सेवा का ऐलान किया है। परिक्षा में 13.47 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है, इसलिए हरियाणा रोडवेज ने विशेष शटल सेवा और एडवांस सीट बुकिंग सुविधा शुरू भी कर दी है।
हमारे पाठकों को बता दें कि, एचएसएससी सीईटी परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित करवाई जाएगी। जैसे पहली शिफ्ट सुबह 10ः00 बजे से 11ः45 बजे तक के मध्य करवाई जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3ः15 बजे से 5ः00 बजे तक के मध्य आयोजित करवाई जाएगी। यह शेड्यूल 26 और 27 जुलाई दोनों दिनों के लिए सम्मान रहेगा।
1500 से ज्यादा परिक्षा केंद्र
हमारे पाठकों को बता दें कि, इस बार CET परीक्षा में 13.47 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। आशंका है कि हर एक सत्र में करीब 4.73 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में 1500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और लॉजिस्टिक व्यवस्था को लेकर बड़े जोरों से तैयारियां कि जा रही हैं।
फ्री बस सेवा का ऐसे उठाएं फायदा
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था की घोषणा की है। इस सेवा के तहत परीक्षा केंद्रों के नजदीकी प्वाइंट तक फ्री शटल बसें चलाई जाएंगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडवांस में सीट बुक करें, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़ा।

कैसे करें एडवांस बुकिंग?
फ्री बस सेवा का फायदा उठाने के लिए अभ्यर्थी हरियाणा परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कर सकते हैं:
बुकिंग लिंक: https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/
इस लिंक पर जाकर अभ्यर्थियों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, सेंटर से संबधिंत विवरण भरना होगा और अपनी सीट बुकिंग कर लेनी होगी।
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
- परीक्षा में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस पूरी तरह बैन हैं।
- अभ्यर्थियों को परीक्षा स्टार्ट होने से कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
- एडमिट कार्ड, फोटो ID और यदि फ्री बस सेवा बुक की है तो उसका प्रिंट आउट साथ लेकर जाएं।