ICICI Bank Credit Card New Rules: ICICI Bank ने फिर बदले क्रेडिट कार्ड के नियम:15 नवंबर से लागू होंगे नए नियम,रिवॉर्ड्स घटे, फीस और शर्तों में हुआ बड़ा बदलाव

Anita Khatkar
5 Min Read

ICICI Bank Credit Card New Rules: पिछले कुछ समय में क्रेडिट कार्ड के उपयोग और उससे जुड़ी शर्तों को लेकर न सिर्फ ग्राहकों का नजरिया बदला है, बल्कि बैंक भी इसमें बड़े बदलाव कर रहे हैं। इसी कड़ी में ICICI Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सुविधाओं को सीमित कर दिया है। इन नए नियमों के तहत इंश्योरेंस, यूटिलिटी बिल्स, फ्यूल सरचार्ज और ग्रॉसरी पर मिलने वाले लाभ कम किए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग करने के लिए खर्च की सीमा भी दोगुनी कर दी गई है। ये बदलाव 15 नवंबर से लागू होने वाले हैं।

ICICI Bank Credit Card New Rules: एयरपोर्ट लाउंज के लिए खर्च सीमा हुई दोगुनी

अब तक ICICI बैंक के कार्डधारकों को एक तिमाही में एयरपोर्ट लाउंज की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए 35,000 रुपये खर्च करने पड़ते थे। लेकिन नए नियमों के तहत यह सीमा बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी गई है। यह नियम सभी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा, जिनमें कई को-ब्रांडेड कार्ड भी शामिल हैं। इस बदलाव से कार्डधारकों को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ेगी, जिससे एयरपोर्ट लाउंज का लाभ उठाना अब और मुश्किल हो सकता है।

ICICI Bank Credit Card New Rules: स्कूल-कॉलेज की फीस पर लगेगा 1% ट्रांजेक्शन शुल्क

ICICI बैंक ने क्रेड, Paytm, चेक और Mobiquik जैसे थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप के जरिए स्कूल और कॉलेज की फीस भरने पर 1% ट्रांजेक्शन शुल्क लगाने का भी निर्णय लिया है। हालांकि, अगर आप फीस का भुगतान स्कूल-कॉलेज की वेबसाइट या पीओएस मशीन के जरिए करते हैं, तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

ICICI Bank Credit Card New Rules: यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवॉर्ड्स कम

यूटिलिटी और इंश्योरेंस बिल पेमेंट पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स में भी कमी की गई है। प्रीमियम कार्डधारक हर महीने 80,000 रुपये तक की पेमेंट पर रिवॉर्ड कमा सकते हैं, जबकि अन्य कार्डधारकों के लिए यह सीमा 40,000 रुपये तक होगी। अगर महीने में यूटिलिटी पेमेंट 50,000 रुपये से अधिक हो जाता है, तो 1% का ट्रांजेक्शन शुल्क भी देना होगा।

ICICI Bank Credit Card New Rules: ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर रिवॉर्ड्स में कैपिंग

ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर्स से की जाने वाली खरीदारी पर भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स पर कैपिंग लगा दी गई है। प्रीमियम कार्डधारकों के लिए यह सीमा हर महीने 40,000 रुपये, जबकि अन्य कार्डधारकों के लिए 20,000 रुपये तक तय की गई है। इसका मतलब है कि इन सीमाओं के बाद किए गए खर्च पर रिवॉर्ड्स नहीं मिलेंगे।

ICICI Bank Credit Card New Rules: फ्यूल सरचार्ज पर छूट में भी बदलाव

ICICI बैंक ने फ्यूल सरचार्ज पर मिलने वाली छूट की सीमा भी तय कर दी है। अब कार्डधारक हर महीने 50,000 रुपये तक ही पेट्रोल-डीजल पर खर्च कर पाएंगे। एमराल्ड मास्टरकार्ड मेटल क्रेडिट कार्डधारकों के लिए यह सीमा 1 लाख रुपये तक होगी। इसके अलावा, एमराल्ड और एमराल्ड प्राइवेट मेटल कार्ड पर सालाना फीस अब 15 लाख रुपये की जगह 10 लाख रुपये खर्च करने पर ही माफ होगी।

ICICI Bank Credit Card New Rules: ICICI Bank ने फिर बदले क्रेडिट कार्ड के नियम:15 नवंबर से लागू होंगे नए नियम,रिवॉर्ड्स घटे, फीस और शर्तों में हुआ बड़ा बदलाव
ICICI Bank Credit Card New Rules: ICICI Bank ने फिर बदले क्रेडिट कार्ड के नियम:15 नवंबर से लागू होंगे नए नियम,रिवॉर्ड्स घटे, फीस और शर्तों में हुआ बड़ा बदलाव

ICICI Bank Credit Card New Rules: अन्य बदलाव

ड्रीमफोक्स कार्ड पर मिलने वाला स्पा एक्सेस अब बंद कर दिया गया है, हालांकि अन्य कई कार्डों पर यह सुविधा जारी रहेगी। इस बदलाव के चलते कार्डधारकों को मिलने वाले कई लाभ कम हो गए हैं, जिससे वे प्रभावित हो सकते हैं।

ICICI बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड नियमों में किए गए ये बदलाव सीधे तौर पर ग्राहकों के फायदों को सीमित कर रहे हैं। खासकर रिवॉर्ड्स, फीस और फ्यूल सरचार्ज जैसी सुविधाओं में कमी से कार्डधारकों को पहले से अधिक खर्च और कम लाभ का सामना करना पड़ेगा। यदि आप भी ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो इन नए नियमों के बारे में जरूर जानकारी रखें, ताकि आप सही फैसले ले सकें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी बैंक के नियमों पर आधारित है और केवल सूचना के लिए प्रस्तुत की गई है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।