Gurugram Female Police Constable Bribe : हरियाणा के गुरुग्राम में महिला पुलिस थाना मानेसर में महिला पुलिस कॉस्टेंबल ने रिश्ववत मांगने का मामला सामने आया है। हमारे पाठकों को बता दें कि, गुरुग्राम की राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज महिला हेड कॉस्टेबल प्रमीला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करते समय वह थाना मानेसर में तैनात थी, तभी उसे 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
जानें क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता के मुताबिक, महिला पुलिस थाना मानेसर से महिला मुख्य सिपाही प्रमीला ने बुलाया और कहा कि सोम्या नाम की लड़की ने थाने में शिकायत दी है। जिसके चलते वब मानेसर जाकर महिला मुख्य सिपाही प्रमीला तफतीशी अधिकारी से मिला। शिकायत के संबंध में दोनो पक्षों का राजीनामा हो गया और दोनों पक्षों में लिखित में भी दिया।
जब शिकायतकर्ता ने महिला अधिकारी से राजीनामा की कापी मांगी तो प्रमीला तफतीशी अधिकारी ने उससे 10 हजार रूपये की मांग की, पर इसके बाद वो 5 हजार रुपये में मान गई। महिला सिपाही ने शिकायतकर्ता को थाने में बुलाया और 5 हजार रुपये की डिमांड की। जिसके तहत आरोपी महिला पुलिस कर्मी को एसीबी ने अरेस्ट कर लिया।