Jind CET Exam News : हरियाणा के जींद में दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर एक अभ्यार्थी ने लॉ के स्टूडेंट को अपना हेल्पर (सक्राइब) बनाया हुआ था जबकि नियमानुसार 10वीं पास को ही सक्राइब बनाया जा सकता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021, बीएनएस की धारा 340, 61, 336, 318 के तहत मामला दर्ज किया है।
अलेवा राजकीय कॉलेज की सुपरीटेंडेंट सुनीता दुग्गल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार शाम को दूसरी शिफ्ट में जींद जिले के बुटानी गांव के जितेंद्र एग्जाम देने के लिए आया। जितेंद्र ने एडमिट कार्ड में खुद को दिव्यांग दिखाया हुआ था और Scribe Required के कालम मे Yes, Mark किया हुआ था। उसके साथ सक्राइब के तौर पर परीक्षा देने के लिए उत्तर पश्चिमी दिल्ली के राजीव नगर से प्रकाश पुत्र दामोदर आया हुआ था।
दोनों के दस्तावेज जांचे गए तो जितेंद्र ने उत्तर प्रदेश के झांसी से दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया हुआ था जबकि सहायक प्रकाश ने 2018 में दसवीं की परीक्षा पास की हुई थी। नियमानुसार दसवीं पास को ही सहायक यानि सक्राइब रखा जा सकता है लेकिन जांच में सामने आया कि प्रकाश ने एलएलबी की हुई है। दोनों ने डिक्लेरेशन भी फतेहाबाद से बनावाया हुआ था। दोनों के दस्तावेज फर्जी नजर आए तो पुलिस को सूचना दी गई। अलेवा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।