Jind News : हरियाणा के जींद में एक सरकारी विभाग की महिला अफसर ने अपने अधीन एक कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला अधिकारी ने आरोप लगाए हैं कि उसके विभाग का कर्मचारी उसे बुरी नीयत से देखता है। जब वह उसे काम के लिए कहती तो वह काम से मना कर रहा था और उसके निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था। जब वह घर जाती तो उसकी गाड़ी का पीछा करता था। जब उसने इस बारे में टोका तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज किया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस पर आखिरकार उसने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में आरोपी का कहना है कि उस पर अधिकारी द्वारा लगाए गए सारे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। महिला अधिकारी सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग कर रही थी और अपने घर तथा निजी कार्यों के लिए सरकारी गाड़ी का प्रयोग करती थी।
उसने इस मामले में आपत्ति उठाई तो उस पर दबाव बनाने के लिए मामला दर्ज करवाया है। आरोपी का ये भी कहना है कि उसे अपने कार्य के अलावा दूसरे कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जब वह मना करता तो उसके अलाउंस में जान-बूझकर देरी करती। उसने कहा कि इसकी शिकायत उसने डीसी, एडीसी और विभाग के अधिकारियों को भी की है। वहीं करीब 15 दिन से उसका ट्रांसफर दूसरे शहर में हो चुका है।
करीब 15 दिन बाद महिला अधिकारी उस पर दबाव बनाने के लिए ही शिकायत दर्ज करवा रही है। महिला थाना की जांच अधिकारी ने कहा कि महिला अधिकारी ने बुरी नीयत से देखने, पीछा करने, गाली-गलौज करने, देख लेने की धमकी दी थी, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।