Jind Crime : हरियाणा के जींद में 11 फरवरी को मोरखी गांव की ड्रेन में मृत मिले राहुल की मौत डूबने या नशा करने से नहीं बल्कि उसके छोटे भाई ने ही दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। मोरखी निवासी रोहित ने अपने दोस्त मामन के साथ मिलकर गांव की ड्रेन पर शराब पी और इसके बाद राहुल को बुलाया। राहुल को शराब पिलाकर उसके सिर पर ईंटों से वार किए और उसे ड्रेन में फेंक कर वहां से निकल गए।
गौरतलब है कि 11 फरवरी को पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मोरखी के पास ड्रेन में एक युवक का शव तैर रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ड्रेन से बाहर निकालकर जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई थी। मृतक राहुल के पिता राजबीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि उसका बेटा राहुल शराब और सुल्फा पीने का आदी था। इसके कारण दस फरवरी को राहुल का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था।
इसकी वजह से राहुल की पत्नी दस फरवरी अपनी माता के साथ मायके चली गई थी। फिर राहुल भी सुबह ही घर से चला गया था, लेकिन वह घर पर नहीं आया। 11 फरवरी को उन्हें पता चला कि राहुल का शव ड्रेन में तैर रहा है। उसने बताया था कि उसके बेटे की मृत्यु शराब और सुल्फा (चरस) ज्यादा पीने के कारण नहीं हुई है बल्कि उसकी किसी ने सिर पर चोट मारकर हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सफीदों पुलिस ने पांच दिन में ही हत्या की वारदात को सुलझाते हुए मृतक के छोटे भाई रोहित और मामन को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित पारिवारिक कलह के कारण राहुल से परेशान हो चुका था।
10 फरवरी की रात को रोहित अपने दोस्त मामन के साथ ड्रेन पर गया हुआ था। उसने राहुल को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और उसके बाद उस पर ईंटों से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह ड्रेन में फेंक दिया था। डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाते हुए मोरखी गांव निवासी 19 वर्षीय रोहित और 27 वर्षीय मामन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया है।