Jind Vidhansabha Chunav : हरियाणा बनने के साथ (Jind Vidhansabha Chunav) ही अस्तित्व में आए जींद जिला का राजनीतिक भूगोल बदलता रहा है। 1967 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में जींद जिला में छह विधानसभा क्षेत्र होते थे। तब राजौंद व कलायत विधानसभा क्षेत्र भी जींद जिला का हिस्सा होता था। तब उचाना विधानसभा क्षेत्र नहीं था। जिला में जींद, नरवाना, जुलाना, सफीदों, राजौंद व कलायत विधानसभा क्षेत्र थे। 1989 में कैथल जिला बनने के बाद राजौंद व कलायत क्षेत्र तो कैथल में चले गए, लेकिन राजनीतिक रूप से जींद का ही हिस्सा रहे।
36 उम्मीदवार रहे मैदान में
पहले विधानसभा चुनाव में जिला की सभी छह सीटों पर 36 उम्मीदवार मैदान में रहे। इसमें सबसे अधिक 9 उम्मीदवार कलायत विधानसभा क्षेत्र थे। वहीं राजौंद से सात, जुलाना से सात, सफीदों से पांच, नरवाना से तीन और जींद से पांच उम्मीदवार थे। जींद से दयाकृष्ण विधायक बने। जुलाना से चौधरी दलसिंह विधायक बने और वे पहले बिजली व सिंचाई मंत्री बने। सफीदों से श्रीकृष्ण, नरवाना से शमशेर सिंह सुरजेवाला, कलायत से माडूराम और राजौंद से रणसिंह पहले विधायक चुने गए।
राजौंद विधानसभा क्षेत्र
विधायक का नाम- प्राप्त मत- हारे- प्राप्त मत- विजयी अंतराल
रणसिंह-16992-भीम सिंह-10932-6060
कलायत विधानसभा क्षेत्र
विधायक का नाम- प्राप्त मत- हारे- प्राप्त मत- विजयी अंतराल
माडू राम-15910-बाबाूराम-15552-358
![In the first election of 1967, there were six assembly constituencies in Jind district. There were 6 assembly constituencies in Jind district. 36 candidates had contested in the first election.](https://newskunj.com/wp-content/uploads/2024/08/1967-के-पहले-चुनाव-में-जींद-जिले-में-होते-थे-छह-विधानसभा-क्षेत्र-जींद-जिला-में-6-विधानसभा-क्षेत्र-.jpg)
जींद विधानसभा क्षेत्र
विधायक का नाम- प्राप्त मत- हारे- प्राप्त मत- विजयी अंतराल
दयाकृष्ण-26089-इंद्रसिंह-15548-10541
जुलाना विधानसभा क्षेत्र
विधायक का नाम- प्राप्त मत- हारे- प्राप्त मत- विजयी अंतराल
दलसिंह-21534-घासीराम-12211-9323
सफीदों विधानसभा क्षेत्र
विधायक का नाम- प्राप्त मत- हारे- प्राप्त मत- विजयी अंतराल
श्रीकृष्ण-17692-सतनारायण-11721-5971
नरवाना विधानसभा क्षेत्र
विधायक का नाम- प्राप्त मत- हारे- प्राप्त मत- विजयी अंतराल
शमशेर सिंह सुरजेवाला-21130-कलीराम – 19611 – 1519