Jind rohtak root fare : जींद से रोहतक की तरफ जाने वाले यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। रोडवेज ने इस रूट का किराया बढ़ा दिया है। अब तक यात्रियों को जींद से रोहतक के लिए 65 रुपए देने पड़ रहे थे लेकिन अब यात्रियों को 70 रुपए देने होंगे। इसका कारण यह है कि रोहतक में सुखपुरा चौक पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है। इस कारण बसों को बाईपास पर से होकर जाना पड़ रहा है और इस दौरान पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
जींद से रोहतक के बीच 20 से ज्यादा बसें चलती हैं और पांच हजार से ज्यादा यात्री प्रतिदिन बसों में सफर करते हैं। जानकारी के अनुसार रोहतक शहर में सुखपुरा चौक पर पिछले कुछ माह से फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इसके चलते बस स्टैंड से भिवानी की ओर जाने वाला मार्ग बाधित है। सड़क पर बड़े गड्ढों व मिट्टी के टीलों के चलते भारी वाहनों का आवागमन बंद है। इसलिए प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है।
ऐसे में रोडवेज बसों का संचालन राजीव गांधी स्टेडियम की ओर से होकर किया जा रहा है। यह अतिरिक्त दूरी करीब पांच किलोमीटर बनती है। रोडवेज को इस दूरी के लिए अतिरिक्त ईंधन खर्च करना पड़ रहा है। यह शुल्क वसूलने के लिए रोडवेज डिपो प्रशासन ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है।
जींद से रोहतक के लिए पहले 65 रुपए किराया लिया जाता था लेकिन अब यह किराया बढ़ाकर 70 कर दिया गया है। यात्री जगदीप, विजेंद्र, प्रवीन, सचिन का कहना है कि यात्री इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं, किराया अनावश्यक ही बढ़ाया जा रहा है।
जींद डिपो के डीआई रामफल शर्मा ने कहा कि पिछले काफी दिन से बसें रोहतक में बाईपास से होकर जा रही थी और बसों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी। इसलिए अब पांच रुपए किराया बढ़ाया गया है।