India Post GDS के फॉर्म शुरू, 44228 पदों पर 10वीं पास के लिए बिना पेपर के सीधी भर्ती, यहां करें आवेदन

पढ़ें किस राज्य में कितनी भर्ती

Parvesh Malik
10 Min Read

India Post GDS Vacancy 2024 : भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यानि India Post GDS के 44228 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं । यह भर्ती बिना किसी पेपर के सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी ।

सामान्य वर्ग यानि जनरल कैटिगरी के महिला और पुरुष आवेदकों के लिए अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है । अगर आप या आपके कोई जानकर इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उम्र,शैक्षणिक योग्यता और आवेदन के लिए अन्य कागजात आदि के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आवेदन में कोई त्रुटि ना हो ।

 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • भारतीय डाक सेवा में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए 15 जुलाई,2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
  • इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त,2024 रहेगी।
  • आवेदन 05 अगस्त रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक स्वीकार किए जाएंगे।
  • 06 अगस्त 2024 से 08 अगस्त 2024 करेक्शन विंडो खुली रहेगी इस दौरान आवेदन में हुई त्रुटियों को ठीक करने का मौका मिलेगा।

 

आवेदन शुल्क 

  • इंडिया पोस्ट में GDS के पदों के लिए सामान्य वर्ग यानी जनरल कैटेगिरी, OBC यानि अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS यानि आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपए रहेगा ।
  • इसके अलावा SC ,ST,PH यानी दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन के लिए शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा ।

 

आयु सीमा

  • ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित की गई है।
  • 18 साल से कम के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है।
  • आवेदन करने की अंतिम यानी 05 अगस्त तक उम्मीदवार की आयु सीमा देखी जाएगी।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट रहेगी।

 

India Post GDS:  आवेदन करने की अधिकतम उम्र  : –

  • GENERAL = 40 साल(कोई छूट नहीं)
  • SC / ST = 45 साल ( 5 साल की छूट)
  • OBC = 43 साल ( 3 साल की छूट)
  • PWD (सामान्य और EWS) = 50 साल ( फिजिकल हैंडीकैप के लिए 10 साल की छूट)
  • PWD (OBC) = 53 साल ( 13 साल की छूट)
  • PWD (SC/ST) = 55 साल ( 15 साल की छूट )

 

शैक्षणिक योग्यता

  • GDS के लिए उम्मीदवार भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (10th) पास होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा उम्मीदवार जिस भी राज्य सर्कल के लिए आवेदन करना चाहता है उसमें मांगी गई लोकल भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है ।

 

अन्य योग्यता :-

  • 10वीं पास के अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और साइकिल चलाना आना जरूरी है।
  • जिस सर्कल में उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वहां रहने की व्यवस्था उम्मीदवार को ही करनी पड़ेगी।

 

निम्न प्रकार के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं :-

1. BRANCH POSTMASTER (BPM) ब्रांच पोस्टमास्टर में उम्मीदवार का चयन होने पर सामान्य डाक बांटना,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के खाते खोलना,उनका संचालन करना और डाकघर के अन्य कार्य करने होंगे ।

2. ASSISTANT BRANCH POSTMASTER (ABPM) असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर में चयन होने पर उम्मीदवार को स्टांप बिक्री,डाक बांटना,ग्राहक सेवा,मार्केटिंग और विभाग द्वारा बताए गए अन्य कार्य करने होंगे ।

3. DAK SEVAK डाक सेवक के रूप में चयन होने पर उम्मीदवार को स्टांप बिक्री,डाक लाना और बांटना,रेलवे डाक सेवा, सोर्टिंग असिस्टेंट के कार्य और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोलना और ग्राहकों की पूंजी जमा करना /निकलना और विभाग द्वारा बताए गए अन्य कार्य करने होंगे ।

 

वेतनमान

उम्मीदवारों को अंतिम चयन के बाद वेतन में सालाना 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ DA,यात्रा भत्ता, ग्रेच्युटी और सोशल सिक्योरिटी के अलावा निम्न सैलरी दी जाएगी :-

  • BPM (ब्रांच पोस्ट मास्टर) =12000 रुपए से 29,380 रुपए
  • ABPM/ डाक सेवक = 10000 रुपए से 24,470 रुपए

 

आवेदन के लिए दस्तावेज

इंडिया पोस्ट सेवा के डाक सेवक,BPM,ABPM पदों पर आवेदन के लिए निम्न डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे :-

  • 10वीं की मार्कशीट
  • पहचान पत्र(Identity Proof) के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड या वोटर कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (pwd सर्टिफिकेट)- यदि आवश्यक हो
  • जन्म प्रमाण पत्र (10वीं मार्कशीट या आधार कार्ड या बर्थ सर्टिफिकेट में से कोई भी एक )
  • मोबाइल नंबर
  • पर्सनेल मेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो (50kb तक)
  • सिग्नेचर (20kb तक)

 

चयन प्रक्रिया

  • डाक सेवा के पदों पर आवेदन स्वीकार होने के बाद 10वीं के नंबरों या ग्रेड के आधार पर मेरिट लिस्ट लिस्ट बनेगी।
  • 10th के नंबरों के आधार पर मेरिट में आने के बाद अंतिम चयन होगा।
  • फाइनल सिलेक्शन के लिए किसी भी प्रकार का कोई पेपर नहीं लिया जाएगा।
  • नए और पुराने सत्र में पास आवेदकों की अलग अलग मेरिट सूची बनेगी क्योंकि हाल के वर्षों में पास छात्रों को अधिक नंबर मिलते हैं

 

  • जबकि पुराने सत्र जैसे 2000 में पास आउट,1990 में पास आउट,1985 आदि के समय छात्रों को कम परसेंटेज मिलते थे।
  • बीच के कुछ सालों में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आते थे तो उस समय प्रतिशत अधिक रहता था ।
  • इसलिए पुराने समय में पास आउट आवेदकों को फॉर्म भरते समय कम पर्सेंटेज होने के कारण किसी प्रकार का कोई संशय करने की जरूरत नहीं है ।
  • मेरिट में आने के बाद उम्मीदवारों का सामान्य मेडिकल लिया जाएगा ।
  • उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल होने के बाद स्टेशन अलॉट करके ज्वाइनिंग दी जाएगी।

 

डाक सेवक, ABPM, BPM के पदों विवरण

Circle Wise भाषा और कुल वैकेंसी
1. आंध्र प्रदेश=तेलगु = 1355
2. असम =असमी, असोमिया= 746
3. असम=बंगाली, बाडो, इंग्लिश,हिंदी = 150
4. बिहार = हिंदी = 2558
5. छत्तीसगढ़=हिंदी =1338

6. दिल्ली =हिंदी =22
7. गुजरात =गुजराती =2034
8. हरियाणा =हिंदी =241
9. हिमाचल प्रदेश =हिंदी =708
10. जम्मू कश्मीर =हिंदी / उर्दू =442
11. झारखंड =हिंदी=2104
12. कर्नाटक =कन्नडा =1940

13. केरला =मलयालम =2433
14. मध्य प्रदेश =हिंदी =4011
15. महाराष्ट्र =कोंकणी/मराठी =3170
17. नॉर्थ ईस्ट =बंगाली/काक बराक/इंग्लिश/गारो/हिंदी/खासी/मणिपुरी/मिजो/=2255
18. ओड़िशा =ओरिया/ओड़िया=2477
19. पंजाब =इंग्लिश/हिंदी/पंजाबी=387
20. राजस्थान=हिंदी =2718
21. उत्तर प्रदेश=हिंदी =4588
22. उत्तराखंड =हिंदी=1238

23. तमिलनाडु =तमिल=3789
24. पश्चिम बंगाल =बंगाली/नेपाली/इंग्लिश/ लिप्चा/लेपछा/हिंदी =2543
25. तेलंगाना = तेलगु =981

कुल पद = 44228

कैटिगरी के अनुसार पद देखने के लिए अंत में दिए गए लिंक पर जाएं

 

आवेदन की प्रक्रिया

  • इंडिया पोस्ट सेवा के लिए ग्रामीण डाक सेवक,असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर,ब्रांच पोस्टमास्टर के आवेदन के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए आवेदन करने के लिंक से रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा।
  • उसमें मोबाइल नंबर,मेल आईडी,नाम,पिता का नाम,डेट ऑफ बर्थ, जाति और बोर्ड का नाम जिससे 10वीं पास की हो जैसी सभी जानकारियां भरनी होंगी।

 

  • उसके बाद नंबर ओर मेल आईडी को ओटीपी (OTP) से वेरिफाई करना होगा।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • पासवर्ड को आप बाद में अपनी मर्जी से बताए गए फॉर्मेट के अनुसार बदल सकते हैं।
  • इससे आपका स्टेज 1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

  • इसके बाद सेकंड स्टेज में लोग इन करके पता,10वीं कक्षा की डिटेल और सर्किल को चुनना होगा।
  • अधिकतम जितने सर्किल में आवेदन कर सकते हो उतने सेलेक्ट करने होंगे।
  • जिस – जिस सर्किल में आवेदन करना चाहते हो उस सर्किल की भाषा का विषय 10th क्लास में होना चाहिए।
  • उसके बाद फोटो, हस्ताक्षर बताए गए फॉर्मेट में अपलोड करके ऑनलाइन आवेदन फीस को जमा करवाएं।

 

  • इसके बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा । आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें या उसे PDF में सेव कर लें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद अगर कोई त्रुटि हो गई हो तो उसे 06 अगस्त से 08 अगस्त के बीच में करेक्शन विंडो खुलने पर ठीक करें।

 

महत्वपूर्ण लिंक 

इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक 👇👇

https://indiapostgdsonline.gov.in/

ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक 👇👇👇

https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/Notifications/Model_Notification.pdf

सीधा इस लिंक से करे आवेदन 👇👇👇

https://indiapostgdsonline.gov.in/reg_validation.aspx

सर्किल वाइज पदों का विवरण यहां से डायरेक्ट देखें

👇👇👇

https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/Notifications/Final_Post_Consolidation.pdf

 

Share This Article