Israel vs Hijbullah: बेरूत के अस्पताल के नीचे लाखों डॉलर और सोना छिपा: हिजबुल्लाह का सफाया करते रहेंगे, इजरायली सेना का बयान

Israel vs Hijbullah: इजरायल की सेना ने सोमवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि हिज़्बुल्लाह ने बेरूत के अल-साहेल अस्पताल के नीचे बने एक बंकर में करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना छिपा रखा है। हालांकि, इजरायली सेना ने स्पष्ट किया कि वह Beirut Hospital पर हमला नहीं करेगी, लेकिन Hijbullah के वित्तीय ठिकानों पर हमले जारी रहेंगे।

Israel vs Hijbullah: बेरुत अस्पताल संचालक ने नकारा

इजरायल के इस दावे का खंडन करते हुए अस्पताल के संचालक और लेबनान के शिया अमल मूवमेंट पार्टी के सांसद फादी अलामेह (Fadi Alameh) ने कहा कि इजरायल के ये आरोप झूठे हैं। उन्होंने लेबनान की सेना से अस्पताल का दौरा करने और यह साबित करने की अपील की कि वहां सिर्फ ऑपरेशन थिएटर, मरीज और एक Morgue है। साथ ही, अलामेह ने बताया कि अस्पताल को खाली कराया जा रहा है।

Israel vs Hijbullah: इजरायली सेना प्रवक्ता का दावा

इजरायली सेना के प्रवक्ता Rear Admiral Daniel Hagari ने कहा कि यह जानकारी इजरायली खुफिया एजेंसियों द्वारा कई सालों से जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी Beriut Hospital के इस बंकर में लाखों डॉलर की नकदी और सोना जमा है। उन्होंने लेबनान सरकार, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और अधिकारियों से अपील कि, की वो हिज़्बुल्लाह को इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए न करने दें।

Israel vs Hijbullah: बेरूत के अस्पताल के नीचे लाखों डॉलर और सोना छिपा: हिजबुल्लाह का सफाया करते रहेंगे, इजरायली सेना का बयान
Israel vs Hijbullah: बेरूत के अस्पताल के नीचे लाखों डॉलर और सोना छिपा: हिजबुल्लाह का सफाया करते रहेंगे, इजरायली सेना का बयान

Isreal Attacks On Hijbullah: हिज़्बुल्लाह पर हमले जारी

इजरायली सेना के प्रमुख Herzi Halevi के अनुसार रविवार और सोमवार की दरमियानी रात इजरायली वायुसेना ने हिज़्बुल्लाह के वित्तीय संगठन अल-कार्ड अल-हसन (Al-Qard Al-Hassan) के लगभग 30 ठिकानों पर हमले किए। हागारी ने कहा कि हिज़्बुल्लाह के वित्तीय ठिकानों पर हमले आगे भी जारी रहेंगे. Al-Qard Al-Hassan 1983 में स्थापित खुद को इस्लामी वित्त सिद्धांतों का पालन करने वाला एक धर्मार्थ संगठन कहता है, जो ब्याज के बिना काम करता है। इसका मिशन लेबनान की शिया आबादी विशेष रूप से हिजबुल्लाह से जुड़े लोगों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना है।

Israel vs Hijbullah: इजरायल की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील

इजरायल ने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि हिज़्बुल्लाह को इस धन का उपयोग इजरायल पर हमले के लिए न करने दिया जाए। इजरायल के अनुसार वो इस अस्पताल पर हमला नहीं करेंगे, लेकिन इस परिसर पर उनकी निगरानी लगातार बनी रहेगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *