Chandpur Village : जींद जिले के इस गांव का नाम बदला, गजट नोटिफिकेशन जारी, 20 साल पहले सीएम ओपी चौटाला ने की थी घोषणा

Sonia kundu
3 Min Read

Chandpur Village Jind : जींद जिले के उचाना कलां विधानसभा के गांव चुहड़पुर का नाम बदलकर चांदपुर (Chuhadpur’s name changed to Chandpur) रख दिया है, हालांकि चांदपुर गांव बनाने की घोषणा करीब 20 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (OP Chautala) ने की थी। मौखिक रूप से इस गांव को चांदपुर कहना शुरू कर दिया था, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से किसी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण सरकारी रिकार्ड में अब भी इसका नाम चुहड़पुर दर्ज था।

गांव (Chandpur) की पंचायत तथा सर्व समाज के लोग अधिसूचना जारी करवाने के लिए लगातार प्रयासरत थे। उनके प्रयासों के चलते सरकार ने अधिसूचना जारी कर गांव का नाम चुहड़पुर से चांदपुर कर दिया है। जिससे गांव के लोगों को 20 साल बाद इस अटपटे नाम से छुटकारा मिला।

Jind, Uchana Kalan Assembly, Chuhadpur, Chandpur, former Chief Minister Omprakash Chautala, notification, gazette notification
Jind, Uchana Kalan Assembly, Chuhadpur, Chandpur, former Chief Minister Omprakash Chautala, notification, gazette notification

Chandpur village history गांव का 200 साल पुराना इतिहास

सरपंच राजेश नरवाल ने बताया कि बुजुर्गो से सुना है कि करीब 200 वर्ष पूर्व गांव मे चुड़िया नामक व्यक्ति का आगमन हुआ था। जोकि बांगड़ गौत्र से संबंधित था। उसी के नाम से गांव का नाम चुहड़पुर (Chuhadpur) पड़ा। जोकि बाद में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने गांव की मांग के अनुसार चांदपुर कर दिया। हालांकि गांव में नरवाल गौत्र के लोग ज्यादा है, लेकिन बांगड़ गौत्र के लोग भी आसपास ही हैं।

गांव के दोनों गौत्र के लोगों में आपसी भाईचारा है और गांव के छोटे-मोटे मामले गांव स्तर पर ही निपटाने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने इनेलो के शासन के समय गांव का नाम चुहड़पुर (Chuhadpur) से चांदपुर करने की बात तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (cm op chautala) के सामने रखी थी, लेकिन इस मामले में सरकार द्वारा कोई अधिसूचना जारी नहीं की थी।

राजेश (Sarpanch Rajesh) ने बताया कि उनके गांव में सरपंच का पद संभालते ही गांव के सर्व समाज के लोगों को साथ जोड़कर इस पर काम शुरू कर दिया। नतीजा यह है कि सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।