Jind Cyber Cell : जींद साइबर-सैल ने बरामद किए 141 गुमशुदा मोबाइल फोन, 18 लाख कीमत, असल मालिकों को सौंपे

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind Cyber Cell :  हरियाणा के जींद में अलग-अलग जगह से गुम हुए मोबाइल फोन को साइबर सैल ने बरामद किया है। एसपी कुलदीप सिंह की मौजूदगी में गुम हुए 141 मोबाइल फोन उनके असल मालिकों को बुलाकर सौंपे। इनकी कीमत 18 लाख 15 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है। जो लोग मोबाइल लेने के लिए एसपी कार्यालय नहीं आ पाए, उनके मोबाइल घर पर भी पहुंचाए जाएंगे।

एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि जींद साइबर सुरक्षा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अनमोल के नेतृत्व में सिपाही मनीष कुमार ने एक जनवरी से लेकर 29 जुलाई 2025 तक के जींद जिले से गुम हुए 141 मोबाइल फोन की तलाश की है। चोरी की शिकायत आने के बाद साइबर शाखा द्वारा फोन को ट्रेस पर लगाया जाता है और फोन बरामद होने पर उनके असल मालिक को कार्यालय में बुलाकर उसे सुपुर्द किया जाता है।

अक्सर लोगों की लापरवाही से मोबाइल गुम हो जाते हैं।मोबाइल के गुम होने की सूचना तुरंत पुलिस को और संबंधित कंपनी (जिसका सिम कार्ड प्रयोग किया जाता है) को दें ताकि आपके मोबाईल का कोई दुरुपयोग ना कर सके। गुम हुए फोन पाकर मालिक खुश नजर आए।

एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने दूरसंचार विभाग भारत सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल Central equipment identity register (CEIR) को गुम हुए मोबाइलों के लिए शुरू किया हुआ है। इस पर आमजन घर बैठे भी इस पोर्टल पर अपनी मोबाइल गुमशुदगी से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा साइबर अपराध की सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी दी जा सकती है।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी