Jind Election News : विधानसभा चुनाव 2024 के बाद गुणा-भाग में लगे पार्टियों के समर्थक, कम मतदान को अपने-अपने पक्ष में मान रहे कांग्रेस और भाजपा

Anita Khatkar
6 Min Read

Jind Election News : विधानसभा चुनाव 2024 के बाद गुणा-भाग में लगे पार्टियों के समर्थक, कम मतदान को अपने-अपने पक्ष में मान रहे कांग्रेस और भाजपा

Jind Election News : विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी को आठ अक्टूबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है। शनिवार को हुए मतदान के बाद सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने-अपने तरीके से चुनाव परिणाम के आंकड़े बनाते नजर आए। इस बार भी जिला में मतदान कम ही रहा। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस के समर्थक इसका विश्लेषण कर अपने पक्ष में कर रहे हैं।

मतदान के बाद पार्टियों के प्रत्याशी व समर्थक रविवार को थकान उतारते नजर आए। जहां अन्य दिनों में प्रत्याशियों की दिनचर्या सुबह जल्दी शुरू होती थी, वहीं रविवार को करीब दस बजे उम्मीदवार समर्थकों के बीच पहुंचे। जिला में विधानसभा की पांच सीट पर कुल 72 प्रत्याशी मैदान में हैं।सीधा मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच होने के के बावजूद अन्य प्रत्याशियों द्वारा लिए जा रहे वोट चुनाव परिणाम में महत्वपूर्ण होंगे। ऐसे में उम्मीदवारों के समर्थक अपने प्रत्याशी के साथ अन्य दलों के प्रत्याशियों के प्रदर्शन का आंकलन भी खुद करते रहे। सुबह इस बार मतदान काफी कम रहा। हालांकि लोगों को अधिक मतदान की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

इसे चलते भी राजनीतिक दल अपने हिसाब से गणित लगा रहे हैं। जींद विधानसभा क्षेत्र के 203721 में से 133713 मतदाता ने वोट डाले। जींद में जिला का सबसे कम मतदान प्रतिशत 65.6 रहा। जुलाना विधानसभा क्षेत्र के 184665 में से 137787 मतदाताओं ने वोट डाला है। नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 224432 में से 158688 मतदाताओं ने वोट डाले। सफीदों विधानसभा क्षेत्र में 195528 में से 145348 मतदाताओं ने ही वोट डाला। उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में 218507 में से 164707 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। ऐसे में सुबह-सुबह नेताओं ने अपने समर्थकों से रिपोर्ट ली।

मिढ़ा ने चुनाव कार्यालय तो गुप्ता ने घर पर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
मतदान के बाद भी नेताओं ने अपने समर्थकों के बीच में समय बिताया। भाजपा प्रत्याशी डा. कृ़ष्ण मिढ़ा चुनाव कार्यालय में ही अपने समर्थकों के बीच पहुंचे। यहां काफी देर तक हल्के फुल्के माहौल में बातचीत की। यहां शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी समीकरण बताए। वहीं ग्रामीण व शहर क्षेत्र के मतदान के गणिक के आधार पर कार्यकर्ताओं ने जीत सुनिश्चित की। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता ने भी अपने समर्थकों से रिपोर्ट ली। समर्थकों ने उन्हें भी जीत के प्रति आश्वस्त किया।

हर किसी को अपनी जीत का भरोसा, फैसला कल
उचाना में भी चुनाव होने के बाद अब नतीजों के आने से पहले नेताओं के साथ कार्यकर्ता गुणा भाग में लगे रहे। उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों से बूथ, गांव के हिसाब से जानकारी ली। बूथ, गांव के हिसाब से हर नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा था। उम्मीदवारों के समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा गांव, बूथ प्रतिशत के हिसाब से हुई वोटिंग की सूची तैयार की हुई थी।

जीत को लेकर उम्मीदवार पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे थे। हाट सीट उचाना पर विजेता कौन होगा इसका फैसला आठ अक्टूबर को आएगा। फैसले से पहले गुणा-भाग कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं का चलता रहा। जींद जिले में मतदान को लेकर उचाना हलके नंबर वन पर रहा।

 

Jind Election News : विधानसभा चुनाव 2024 के बाद गुणा-भाग में लगे पार्टियों के समर्थक, कम मतदान को अपने-अपने पक्ष में मान रहे कांग्रेस और भाजपा
Jind Election News : विधानसभा चुनाव 2024 के बाद गुणा-भाग में लगे पार्टियों के समर्थक, कम मतदान को अपने-अपने पक्ष में मान रहे कांग्रेस और भाजपा

चुनावी गणित के पर्चे भी तैयार
उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा अपने-अपने हिसाब से चुनावी गणित के पर्चे भी तैयार किए गए हैं। इसके अनुसार भाजपा व कांग्रेस के समर्थक अपनी-अपनी बढ़त मान रहे हैं। जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 133713 मत डाले गए हैं। दोनों पक्षों के पर्चे की बात करें तो निर्दलीय व अन्य उम्मीदवारों को कोई वोट नहीं मिल रहा है। भाजपा समर्थक अपने उम्मीदवार को 67 हजार तक मत मिलने का दावा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेसी समर्थक 70 हजार से अधिक मत मिलने का दावा करते दिखे। इसके अनुसार यदि दोनों उम्मीदवारों को अनुमान के अनुसार वोट मिलते हैं तो मैदान में बचे 11 उम्मीदवार व एक नोट के हिस्से मत नहीं आ रहे हैं।

बड़े गांवों पर बड़ी चर्चा
राजनीतिक विश्लेषण में बड़े गांवों पर विशेष चर्चा रही। जींद विधानसभा क्षेत्र की चर्चाओं में कांग्रेस व भाजपा के समर्थकों का पूरा फोकस कंडेला गांव पर रहा। जहां भाजपा समर्थक इस बार कंडेला से जीत का दावा करते नजर आए, वहीं कांग्रेस समर्थकों ने इस बार लोकसभा चुनाव के मुकाबले अधिक लीड लेने का दावा किया।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।