Khelo india : जींद की रवीना ने उत्तराखंड में चल रहे खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल जीता है। रवीना ने 10 किलोमीटर वॉक रेस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 45 मिनट 52 सेकेंड में पूरी की। उत्तराखंड की शालिनी ने 46:12 में वॉक रेस पूरी कर सिल्वर और उत्तर प्रदेश की मुनीता प्रजापति ने 46:23 के समय में वॉक रेस पूरी कर ब्राँज मेडल जीता। रवीना के परिवार में कोई खिलाड़ी नहीं है लेकिन रवीना ने पैदल चाल गेम्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।
जींद के पटियाला चौक की रहने वाली रवीना ने शुरूआती पढ़ाई खूंगा कोठी स्थित जवाहर नवोदय से की और वहीं से खेल की प्रेरणा मिली। पिछले साल हुए राष्ट्रीय खेलों में रवीना ने स्वर्ण पदक जीता था और इसके आधार पर ही उनका चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ है। रवीना रेलवे में टीसी के पद पर कार्यरत हैं और उनकी ड्यूटी फिलहाल बंगलुरू में चल रही हैं।
रवीना के पिता रमेश चंद्र जींद की राजकीय आईटीआई में टीचर हैं और माता गृहणी हैं। रमेश चंद्र बताते हैं कि उनके परिवार में कोई भी खेल में सक्रिय नहीं रहा, लेकिन रवीना ने अपनी पढ़ाई जवाहर नवोदय से की। वहीं से वह खेलों की ओर बढ़ी। इसके बाद रोहतक के नेकीराम कालेज से नॉन मेडिकल में बीएससी व रोहतक के ही जाट कालेज से एमएससी की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान रवीना खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ी।