Jind live suside : जींद में युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी का फंदा लगा किया सुसाइड

Sonia kundu
2 Min Read

Jind live suside : जींद की विश्वकर्मा कालोनी में आरा रोड पर रात को एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान बिहार के कटिहार के कंधारपाली निवासी संजीव ठाकुर के रूप में हुई।

पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतरवाकर जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार बिहार के जिला कटिहार के कंधारपाली निवासी और फिलहाल विश्वकर्मा कालोनी में आरा रोड पर रहने वाले 26 वर्षीय संजीव ( jind facebook live suside) ने वीरवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फांसी का फंदा लगा लिया। संजीव विश्वकर्मा कालोनी में किराये के मकान लेकर अपने बच्चों सहित रह रहा था। संजीव को एक डेढ़ वर्ष की बेटी है।

 

Jind live suicide: In Jind, a young man went live on Facebook and committed suicide by hanging himself.
Jind live suicide: In Jind, a young man went live on Facebook and committed suicide by hanging himself.

संजीव मरने से पहले फेसबुक पेज पर लाइव आया और कहा कि वह बीमार है, इसलिए फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर रहा है। इसके बाद उसने चुन्नी के साथ फांसी का फंदा लगाया। स्टूल पर चढ़कर छत के लोहे के एंगल में चुन्नी को उलझाकर उसे गले में डाल लिया और इसके बाद लटक गया और वह छटपटाने लगा। करीब तीन से चार मिनट में छपटाने के बाद संजीव की मौत हो गई।

 

आसपास के लोगाें को पता चला तो संजीव के घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतरवाया और नागरिक अस्पताल पहुंचाया। झांझ गेट पुलिस चौकी मामले की (jind live suside) जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक घर बिहार में ले जाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Stories

Share This Article
वो मुगल शहजादी जो कहलाती थी ‘हरम की तितली’ दूध में 1 टुकड़ा गुड़ डालकर पीने से मिलते हैं ये 7अद्भुत लाभ क्या रम पीने से सच में नहीं लगती है ठंड ? कैसे चेक करें ट्रैक्टर का चालान ? ये रहा आसान तरीका शकरकंद का ऐसे सेवन कब्ज से दिलाएगा छुटकारा, वजन भी घटेगा