Jind news : जींद में टेंडरी मोड़ के पास सीआईए पुलिस ने दो युवकों को नशा तस्करी करते हुए 170.13 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रोहतक के लाखन माजरा निवासी विकास और सागर के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CIA स्टाफ इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस क्राइम की रोकथाम के लिए गश्त पर थी, तभी टीम को सूचना मिली कि लाखन माजरा निवासी विकास तथा सागर नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करते हैं और वह बाइक पर सवार होकर नशीला पदार्थ देने के लिए टेंडरी मोड़ के पास खड़े हैं।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने रेडिंग टीम गठित की और टेंडर मोड़ से पटियाला चौक के बीच वाहनों को जांचना शुरू कर दिया। तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगे। तभी पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया और उनकी तलाशी ली तो कब्जे से अफीम मिली।
इस पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर डीईटीसी ईटीओ दवेश साहू को बुलाकर अफीम का वजन किया गया। आरोपियों ने अपना नाम विकास और सागर बताया। विकास के पास 170.13 ग्राम अफीम बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सीआईए इंचार्ज मनीष ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।