Jind news : जींद में 2 नशा तस्कर काबू, बाइक पर अफीम बेचने आए थे, CIA ने दबोचे

Sonia kundu
2 Min Read

Jind news : जींद में टेंडरी मोड़ के पास सीआईए पुलिस ने दो युवकों को नशा तस्करी करते हुए 170.13 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रोहतक के लाखन माजरा निवासी विकास और सागर के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CIA स्टाफ इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस क्राइम की रोकथाम के लिए गश्त पर थी, तभी टीम को सूचना मिली कि लाखन माजरा निवासी विकास तथा सागर नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करते हैं और वह बाइक पर सवार होकर नशीला पदार्थ देने के लिए टेंडरी मोड़ के पास खड़े हैं।

Jind news: Jind 2 drug smugglers arrested, opium caught by CIA
Jind news: Jind 2 drug smugglers arrested, opium caught by CIA

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने रेडिंग टीम गठित की और टेंडर मोड़ से पटियाला चौक के बीच वाहनों को जांचना शुरू कर दिया। तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगे। तभी पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया और उनकी तलाशी ली तो कब्जे से अफीम मिली।

 

इस पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर डीईटीसी ईटीओ दवेश साहू को बुलाकर अफीम का वजन किया गया। आरोपियों ने अपना नाम विकास और सागर बताया। विकास के पास 170.13 ग्राम अफीम बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सीआईए इंचार्ज मनीष ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।