Jind News : जींद के सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। महिला की नार्मल डिलीवरी हुई थी लेकिन डिलीवरी के बाद महिला चिकित्सक समेत स्टाफ ने रूई महिला के शरीर के ( cotton left in woman’s body) अंदर ही छोड़ दी। डिलीवरी के चार-पांच दिन बाद महिला को दर्द हुआ और उसने दोबारा से अस्पताल में आकर जांच करवाई तो शरीर के गुप्तांग से रूई निकली। महिला के शरीर के अंदरूनी हिस्से में रूई की वजह से इन्फेंक्शन भी हो गया था। मामले की शिकायत सिविल सर्जन को दी गई है।
जींद से गोहाना रोड पर एक गांव निवासी युवक ने सिविल सर्जन (Civil Surgeon) को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद 21 अक्तूबर को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। 22 अक्तूबर को महिला ने नार्मल डिलीवरी से एक बच्ची को जन्म दिया। दो दिन बाद उसकी पत्नी को अस्पताल (Civil hospital Jind) से छुट्टी मिल गई। घर जाने के बाद उसकी पत्नी को तेज दर्द होने लगा। उन्होंने सोचा कि प्रसव के कारण ही दर्द हो रहा है। घर पर दवाइयां दी लेकिन आराम नहीं हुआ।
महिला को एहसास हुआ कि उसके शरीर से कुछ रुई जैसा बाहर निकल रहा है। इसके बाद महिला के परिजन उसे दोबारा नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां महिला की दोबारा सफाई की गई और उसके पेट से रुई निकली। महिला के पति ने सिविल सर्जन को शिकायत देकर ऐसी लापरवाही करने वाले चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल का कहना है कि यह बड़ी लापरवाही है। मामले की जांच एमएस डॉ. अरविंद को सौंप दी है। जल्द ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।