Jind News : 8 साल पहले शहीद हो गए थे पिता, बेटी की शादी में पहुंचे CRPF जवान, किया कन्यादान, पिता की कमी नहीं होने दी महसूस, किया बारात का स्वागत देखें भावुक स्टोरी

Sonia kundu
2 Min Read

Jind News : हरियाणा के जींद जिले के उचाना के छातर गांव में भावुक कर देने वाला किस्सा सामने आया है। आठ साल पहले जिस सतीश कुमार ने देश की रक्षा में सीमा पर अपने प्राणों की आहूति देकर शहादत को प्राप्त किया था। उस शहीद सतीश की बेटी निशा की शादी में सीआरपीएफ के जवानों ने पहुंचकर पिता की कमी को पूरा करते हुए कन्यादान किया। सीआरपीएफ जवानों ने बारात का स्वागत किया और बेटी की विदाई करवाई। इस वाकये को देख कर सभी भावुक हो गए।

जींद जिले के उचाना क्षेत्र के छात्तर गांव के शहीद सतीश कुमार की बेटी निशा की शादी धूमधाम से हुई। इस खास मौके पर वधू पक्ष की ओर से CRPF जवानों की टुकड़ी ने बरात का स्वागत किया और शादी के दौरान पिता की कमी को महसूस न होने देने का पूरा प्रयास किया।

 

शहीद सतीश कुमार 2015 में जम्मू-कश्मीर में तैनात रहते हुए शहीद हो गए थे। उनकी बेटी निशा की शादी के अवसर पर ग्रुप सेंटर सोनीपत से CRPF के अधिकारी और जवानों का एक दल शादी में शामिल हुआ। डीआईजी कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल और असिस्टेंट कमांडेंट कृष्ण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने शादी के हर रस्म में सक्रिय रूप से भाग लिया।

पिता की अनुपस्थिति को भरने के लिए, CRPF के अधिकारियों ने कन्यादान की रस्म पूरी की और विदाई तक हर एक गतिविधि में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। यह कदम शहीद सतीश कुमार की बेटी निशा के लिए एक यादगार पल बन गया।

 

Jind News CRPF jawan reached martyred daughter's wedding
Jind News CRPF jawan reached martyred daughter’s wedding

शहीद सतीश कुमार, जो 20 मार्च 2015 को जम्मू के राज भाग थाना में शहीद हो गए थे। उनकी पत्नी और परिवार को इस दिन के लिए CRPF जवानों द्वारा इस तरह के समर्थन से गहरी भावनात्मक राहत मिली। यह घटना शहीद के परिवार को यह अहसास दिलाती है कि उनके कर्तव्यनिष्ठ सैनिक साथी हमेशा उनके साथ खड़े हैं।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी