Sarpanch suspend jind: आचार संहिता में विकास कार्य करवाने पर दरियावाला गांव का सरपंच सस्पेंड

Sonia kundu
3 Min Read

Dariyawala sarpanch suspended :  जींद। आदर्श आचार संहिता में गांव में विकास कार्य करवाने का दोषी पाए जाने पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने दरियावाला गांव के सरपंच बलजीत सिंह को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 51 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए निलंबित कर दिया है।

 

नौ सितंबर को ई-मेल के माध्यम से डीसी कार्यालय में एक शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने आदर्श आचार संहिता में सरपंच व ग्राम पंचायत दरियावाला (Dariya wala sarpanch) द्वारा गांव में विकास कार्य शुरू करवाने हेतु आरोप लगाए थे। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट अनुसार पाया गया कि सरपंच बलजीत सिंह द्वारा आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद कार्य अपने स्तर पर शुरू करवाकर पद का दुरुपयोग किया है।

 

Jind News: Sarpanch of Dariyawala village suspended for getting development work done as per code of conduct
Jind News: Sarpanch of Dariyawala village suspended for getting development work done as per code of conduct

इसके बाद आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी जिला नगर आयुक्त द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट 26 सितंबर को डीसी कार्यालय में भेजी गई। इसके बाद 25 अक्तूबर को सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सरपंच बलजीत सिंह (Dariyawala sarpanch baljeet) द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब कार्यालय में भेजा गया, जिसमें कहा गया कि सरपंच द्वारा किया गया कार्य जनहित को ध्यान में रखते हुए व आमजन की सुविधा के लिए शुरू करवा दिए थे।

 

इसको खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) के आदेश के बाद रोक दिया गया था। इसके अतिरिक्त यह भी व्यक्त किया गया है कि सरपंच को आचार संहिता में विकास कार्य शुरू करवाने हेतु जानकारी नहीं थी। साथ में ग्राम वासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा कार्य शुरू कर दिए गए थे। इसके बाद 13 नवंबर को सरपंच को निजी सुनवाई के लिए बुलाया गया।

 

सरपंच बलजीत सिंह द्वारा निजी सुनवाई के दौरान अपने जवाब के साथ अपने पक्ष में कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया और अपने कारण बताओ नोटिस के जवाब को ही दोहराया जो संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद डीसी (DC Suspended sarpanch) ने दरियावाला गांव के सरपंच बलजीत सिंह को आदर्श आचार संहिता के दौरान विकास कार्य शुरू करवाने का दोषी घोषित करते हुए सरपंच पद से निलंबित कर दिया है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।