Jind news : नशा मुक्त अभियान चलाएगी जोशी समाज सेवा समिति, खोलेगी नशा मुक्ति केंद्र

Sonia kundu
2 Min Read

Jind News : जींद : जोशी समाज सेवा समिति ने सामाजिक कार्यों में एक और कदम आगे बढ़ाया है। समिति द्वारा नशा मुक्ति केंद्र खोलने को लेकर सिविल सर्जन से अनुमति मांगी है, ताकि नशे पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके। समिति के प्रधान विनोद जोशी पोंकरी खेड़ी ने बताया कि समिति अब तक गरीब कन्याओं की शादी में जरूरत का सामान देने, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने, रक्तदान शिविर लगाने जैसे सामाजिक कार्य करती आ रही है।

संस्था द्वारा 503 कन्याओं की शादी में जरूरत का सामान दिया जा चुका है। समिति रक्तदान शिविर लगा कर उनमें हेलमेट वितरण का काम करती है, ताकि सड़क हादसे में जान नहीं जाए। विनोद जोशी ने बताया कि अब समिति ने नशा मुक्ति केंद्र खोलने का फैसला किया है, ताकि नशा छोड़ने के लिए आगे आने वाले युवाओं को मदद मिल सके। इसे लेकर संस्था पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी। पैदल यात्रा निकाली जाएगी। जींद में सेक्टर 10-11 में नशा मुक्ति केंद्र खोलने को लेकर सिविल सर्जन से अनुमति मांगी है। जोशी ने कहा कि नशा एक अभिशाप है और इसे रोकना जरूरी है। इसे लेकर संस्था द्वारा नशामुक्त अभियान शुरू कर दिया गया है।

Web Stories

Share This Article
हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर