Jind news : न्यूज कुंज : एंटी करेप्शन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्र स्तरीय अवार्ड समारोह में जींद नागरिक हस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर मनीषा बरसाना को उनके सामाजिक कार्यों एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए राष्ट्रीय प्राइड वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
काबिले गौर है कि मनीषा बरसाना नागरिक हस्पताल में अपनी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के लिए तो अलग पहचान रखती ही हैं, साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। उनकी इन्ही खूबियों की वजह से जिला ही नहीं प्रदेश स्तर पर दो दर्जन से ज्यादा समाजिक संस्थाएं उन्हे अनेक प्रकार की उपलब्धियों से सम्मानित कर चुकी हैं।
वुमन प्राइड अवार्ड लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीषा बरसाना ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति या संस्था इस तरह आपके कार्यो को सम्मान देती है तो कोई भी सोशल वर्कर दो गुणा उत्साह के साथ सामाजिक कार्यों में सहभागिता करते हैं।
एंटी करेप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नरेंद्र अरोड़ा ने बताया की पूरे भारत से बेहतरीन सोशल वर्कर्स को इस राष्ट्रीय स्तर के प्रोग्राम में बड़ी सेलिब्रेटीज के कर कमलों से नेशनल प्राइड वुमन का अवार्ड दिया गया। संस्था इस तरह के प्रोग्राम आयोजित कर सोशल वर्कर का पिछले कई सालों से सम्मान करते हुए उनके होंसलों को बड़ाने व समाज सेवा के प्रति भावना पैदा करने को सम्मानित करती आ रही है।
जींद के सोशल वर्कर व समाजिक संस्थाओं ने मनीषा बरसाना की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए जींद के लिए गौरव की बात कहा है।मनीषा की इस उपलब्धि पर जिले से ही नही प्रदेश भर से बधाई देने वालों का तान्ता लगा है।