Jind news : राजेश चोपड़ा बने हरियाणा रोडवेज स्वंतत्र कर्मचारी यूनियन के प्रधान, संतलाल चेयरमैन

Sonia kundu
2 Min Read

Jind news : हरियाणा रोडवेज स्वंतत्र कर्मचारी यूनियन की बैठक जींद डिपो के यूनियन ऑफिस में डिपो प्रधान कर्मबीर रंगा की अध्यक्षता में हुई। राज्य कार्यकारिणी की तरफ से राज्य प्रधान मनोज चहल, विजय यमुनानगर, आनंद, नरेश व बलबीर सिंह ने शिरकत की।

 

पूर्व की कमेटी को भंग किया गया और उसकी जगह नई कमेटी का सर्वसम्मति से विस्तार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राजेश चोपड़ा को डिपो प्रधान, चेयरमैन के लिए संतलाल, सचिव के लिए कृष्ण राजथल, कैशियर के लिए विकास मोटा, उप प्रधान के लिए कर्मवीर, सह सचिव के लिए अरविंद, सह कैशियर के लिए महेश को जिम्मेदारी दी गई।।

 

इसके अलावा ऑडिटर के लिए विनोद, मुख्य सलाहकार के लिए तनवीर, प्रेस प्रवक्ता के लिए भारत और राकेश, ऑफिस सचिव के लिए सतबीर बिरौली, कानूनी सलाहकार के लिए रविंद्र डॉक्टर, संगठन सचिव के लिए विकास, मुख्य संगठन सचिव के लिए दलबीर, वरिष्ठ उप प्रधान के लिए कृष्ण, उप प्रधान के लिए कर्मवीर रामराय और इसके अलावा सुरेश, रमेश, हरिपाल व सुशील को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई।

Jind news: Rajesh Chopra became the head of Haryana Roadways Independent Employees Union, Santlal became the chairman.
Jind news: Rajesh Chopra became the head of Haryana Roadways Independent Employees Union, Santlal became the chairman.

नवनियुक्त डिपो प्रधान राजेश चोपड़ा ने कहा कि वह हमेशा कर्मचारियों की समस्या और संगठन हित में काम करेंगे। डिपो स्तर की समस्या जैसे रात्रि भत्ता, ओवरटाइम की समस्या, चालक परिचालक को लगने वाला एसीपी और ड्यूटी से संबंधित समस्या का समाधान महाप्रबंधक से मिलकर करवाने का प्रयास किया जाएगा।

 

पूर्व डिपो प्रधान कर्मवीर रंगा ने कहा कि कर्मचारियों की समस्या का समाधान संगठन से जुड़कर ही ही सकता है और अपने हकों की लड़ाई को लड़ा जा सकता है। इस अवसर पर सुभाष, बलजीत, सुरेंद्र, अशोक नागर, कुलदीप, रघुबीर, सतपाल, पवन, रमेश, दिनेश, सुशील, सुरेश व रघबीर भी मौजूद रहे।

 

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान