Jind news : जींद जिले के 2 गांव उचाना तहसील से नरवाना तहसील में किए ट्रांसफर, गजट नोटिफिकेशन जारी

Sonia kundu
2 Min Read

Jind news : जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव बडनपुर व सुंदरपुरा को उचाना तहसील से नरवाना तहसील में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसका गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। सुंदरपुरा के सरपंच लखविंद्र सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने चुनाव से पहले यह वादा किया था, जो अब पूरा हो गया है। अब ग्रामीणों को प्रशासनिक व अन्य कार्यों के लिए परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

बडनपुर और सुंदरपुरा गांव काे (Jind news) उचाना तहसील से जोड़ा गया था, लेकिन इन दोनों गांवों से नरवाना शहर नजदीक हैं। प्रशासनिक कार्यों के लिए ग्रामीणों को उचाना जाना पड़ता रहा था। लेकिन उनका विधानसभा क्षेत्र नरवाना ही है। इसलिए ग्रामीण मांग कर रहे थे कि उन्हें नरवाना तहसील में जोड़ा जाए। सुंदरपुरा गांव के लोगों ने तो लोकसभा चुनावों का बहिष्कार का भी ऐलान कर दिया था। उसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग को सरकार तक पहुंचाया था।

Sundarpura and Badanpur of Jind's Narwana included in Narwana tehsil, gazette notification issued
Sundarpura and Badanpur of Jind’s Narwana included in Narwana tehsil, gazette notification issued

विधानसभा चुनावों में जो भी प्रत्याशी वोट मांगने आता, ग्रामीण उससे भी यही मांग कर रहे थे। अब सरकार द्वारा सोमवार को सुंदरपुरा और बडनपुर दोनों गांवों को नरवाना तहसील के अंतर्गत जोड़ने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

Share This Article