Jind Cyber Crime : जींद पुलिस ने पकड़े 7 साइबर ठग, व्हाट्सएप पर APK फाइल भेज करते थे मोबाइल हैक, 4 लैपटॉप-17 मोबाइल बरामद

Parvesh Malik
2 Min Read

Jind Cyber Crime : हरियाणा के जींद में पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्हाट्सएप के जरिए APK फाइल भेजते थे और इसके जरिए मोबाइल फोन को हैक कर के उसका खाता खाली कर देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों को भी पकड़ा जा सके।

डीएसपी संदीप कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जींद के अर्बन एस्टेट निवासी जगदीप ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उसके मोबाइल फोन पर एक APK फाइल आई थी। जैसे ही उसने इस फाइल पर क्लिक किया उसका मोबाइल हैक हो गया और इन ठगों ने उसके मोबाइल से एक लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान बड़े गिरोह का इनपुट मिला।

 

पुलिस ने कई दिनों तक ट्रैक करते हुए आखिरकार सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि ये सभी आरोपी सेकेंड लेयर में काम कर रहे थे, यानि कि एपीके फाइल डाउनलोड होने के बाद फोन हैक हो जाता और मुख्य लेयर के आरोपी खाते से पैसे निकाल लेते। पकड़े गए आरोपी इस रुपए को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करते थे। डीएसपी संदीप ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान बाकी के आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा।

आरोपियों की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के नवप्रीत, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी अतुल, उत्तर प्रदेश के जिला अरोइया निवासी अविनाश, बिहार के मधुबनी जिले के राघोपुर बलाट निवासी सिद्धार्थ, पंजाब के फतेहगढ़ निवासी आशीष कुमार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी शिवम वर्मा, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के त्रिलोकपुर निवासी शिवम तिवारी के रूप में हुई है।

Web Stories

Share This Article
49999 में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर120 KM रेंज और 4 घंटे में फुल चार्ज, लाइसेंस फ्री और टैक्स फ्री पेट्रोल का झंझट खत्म, अब बिना पेट्रोल चलेगी Hero HF Deluxe Flex Fuel सबसे सस्ती बाइक हरियाणा के 81 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 3 साल बाद महंगी हुई बिजली… जानें नए रेट शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है ? महिलाओं में थायराइड बढ़ने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण