Jind Prayagraj bus : जींद से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस शुरू, 1124 रुपए किराया, देखें टाइमटेबल

Sonia kundu
3 Min Read

Jind Prayagraj Bus service : प्रयागराज स्थित महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को जींद डिपो ने खुशखबरी दी है। अब जींद डिपो से बुधवार से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है। प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु काफी समय से बस चलाने की मांग कर रहे थे। यह सुबह सुबह 12 बजे प्रयागराज के लिए चलेगी और वापसी अगले दिन उन्हीं श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौटेगी। यह बस प्रयागराज के लिए कुल 867 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसका प्रति सवारी किराया 1124 रुपये होगा।

जींद डिपो के टीआई राजेश हैबतपुर ने बताया कि प्रयागराज के लिए एक बस बुधवार को पहली बार 12 बजे रवाना की जाएगी। यह बस 867 किलोमीटर की दूरी तय करके साढ़े चार बजे सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु 12 बजे तक स्नान कर सकेंगे और फिर श्रद्धालु इसी बस से वापसी लौट सकेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि अगर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहती है तो अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। इस बस सेवा से महाकुंभ में शामिल होने वाले हजारों श्रद्धालुओं को लाभ होगा। इन दिनों देखा गया है कि महाकुंभ के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ है। ऐसे में बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को भी कुछ राहत मिलेगी।

Roadways bus started from Jind to Prayagraj, fare Rs 1124, see timetable
Roadways bus started from Jind to Prayagraj, fare Rs 1124, see timetable

Jind to Pryagraj bus : रास्ता लंबा होने की वजह से इस पर दो चालक होंगे

कार्य निरीक्षक (डीआई) रामफल चाबरी ने बताया की परिवहन मंत्री के आदेश अनुसार रोजाना जींद डिपो से दोपहर 12 बजे प्रयागराज के लिए बस चलेगी ओर यह बस मेला खत्म होने तक 26 फरवरी तक चलेगी। बस दिल्ली, मथुरा, आगरा, कानपुर होते हुए 867 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रयागराज पहुंचेगी। रास्ता लंबा होने की वजह से इस पर दो चालक होंगे।

प्रयागराज के लिए एक बस बुधवार को पहली बार 12 बजे रवाना की जाएगी। यह बस 867 किलोमीटर की दूरी तय करके पांच बजे सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु स्नान कर इसी बस से साढ़े चार बजे वापसी लौट सकेंगे। यह बस सुबह साढ़े नौ बजे जींद पहुंचेगी। अधिकारियों ने कहा कि अगर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहती है तो अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। इस बस सेवा से महाकुंभ में शामिल होने वाले हजारों श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें