Jind Pro Boxing : हरियाणा के जींद में को अर्जुन स्टेडियम में इस साल का पहला इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग महा मुकाबला होगा। इसमें करीब 10 मुकाबले होंगे। मुख्य मुकाबला जींद के बॉक्सर आशीष अहलावत और अफगानिस्तान के बाक्सर अब्दुल हामीद के बीच होगा। इसमें जीतने वाले को 2.51 लाख रुपए का ईनाम मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से बॉक्सर पहुंचेंगे।
इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंद्र सिंह, डीएसपी परमजीत समौता, अर्जुन अवार्डी धर्मेंद्र यादव, समाज सेवी दीपक मलिक पहुंचेंगे। शाम को चार बजे से आठ बजे तक मुकाबले होंगे। शनिवार को इस मामले में आस्ट्रेलिया से पहुंचे प्रमोटर रोशन, बॉक्सर सुमित सहारण, आशीष अहलावत ने बताया कि बॉक्सिंग का मुकाबला ओपन में होगा। प्रतियोगिता के स्पांसर डीएंडवी ट्रैवलर्स के दीपक मलिक हैं। स्टेडियम के बीच में बॉक्सिंग रिंग को रखा जाएगा।
सुबह से शाम तक कुल 10 मुकाबले होंगे, जिनमें करीब 16 बॉक्सर आमने सामने होंगे। रोशन ने बताया कि इस तरह के मुकाबले अब तक दिल्ली, गोवा, बंगलुरू, हैदराबाद में ही होते रहे हैं, हरियाणा में पहली बार इस तरह का मुकाबला किया जा रहा हैं। जींद भी अच्छ बॉक्सर हैं। प्रोफेशनल फाइटिंग में बॉक्सर के मुकाबलों के हिसाब से रैंक निर्धारित किया जाता है और जब भी उसे बॉक्सिंग लड़नी होती है तो रैंक के हिसाब से अपनी कैटेगरी में जो भी खिलाड़ी होगा, उसी के साथ उसका मुकाबला होगा।
इससे जीतने के बाद अगली कैटेगरी में बॉक्सर चला जाता है। आशीष अहलावत के रैंक और कैटेगरी में अफगानिस्तान के बॉक्सर अब्दुल हमीद का नाम शामिल था, इसलिए अब्दुल हमीद को मुकाबले के लिए आमंत्रित किया गया। आशीष ने कहा कि उनका प्रयास है कि अफगानिस्तान के बॉक्सर को पहले या दूसरे राउंड में ही नाक आउट कर दें, इसलिए उनकी तैयारी पूरी है।
उन्होंने 2011 में बॉक्सिंग शुरू की थी। वह नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। 2017 में दिल्ली में हुई दुनिया की बड़ी सुपर बॉक्सिंग लीग में आशीष ने चार बॉक्सरों को चित कर दिया था, जिनमें एक दक्षिण अफ्रीका का खतरनाक बाक्सर ईवा शामिल था।