Jind sarpanch by election : जींद जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो चुकी है। 13 मई को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी। जिले के आठों ब्लाक जींद, अलेवा, उचाना, नरवाना, पिल्लुखेड़ा, उझाना, सफीदों, जुलाना में यह कार्य चल रहा है।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज ने बताया कि डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थानों की वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया है। 25 मार्च से पांच अप्रैल तक वार्ड अनुसार वोटर लिस्ट का प्रारूप तैयार किया जाएगा। 11 अप्रैल को प्रारूप वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा।
दावे और आपत्तियां 18 अप्रैल तक दर्ज की जाएंगी, उनका निपटारा 22 अप्रैल तक होगा। अपील दायर करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है और अपील का निपटारा छह मई तक होगा। अंतिम वोटर लिस्ट 13 मई को प्रकाशित की जाएगी। यह प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी, ताकि पंचायत चुनाव निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
Jind sarpanch byelection : कहां- कहां होंगे पंचायत उप चुनाव
जींद ब्लाक के अहिरका गांव वार्ड नौ, बहबलपुर गांव के वार्ड छह, भैंरों खेड़ा गांव के वार्ड एक, बोहतवाला गांव के वार्ड चार व छह, दरियावाला गांव के वार्ड तीन, ढांडा खेड़ी गांव के वार्ड सात, घिमाना गांव के वार्ड आठ, जाजवान गांव के वार्ड 11, सिंधवी खेड़ा गांव के वार्ड आठ, संगतपुरा गांव के वार्ड छह के लिए पंच पद का उप चुनाव करवाया जाएगा। पंचायत समिति जींद के वार्ड 17 में सदस्य पंचायत समिति पद के लिए चुनाव होगा।

अलेवा ब्लाक के गांव थुआ में सरपंच पद, गांव खेड़ी बुल्ला में सरपंच पद पर उप चुनाव करवाए जाने प्रस्तावित है। पंच पद के लिए दुड़ाना गांव के वार्ड 10, नगूरां के वार्ड दो व 14, शामदों के वार्ड आठ व चांदपुर के वार्ड सात में उप चुनाव होना प्रस्तावित है। उचाना ब्लाक के काब्रच्छा व रोजखेड़ा गांव में सरपंच पद के लिए उपचुनाव करवाया जाएगा।
रोज खेड़ा गांव के वार्ड एक, दो, तीन, चार, पांच व छह में पंच पद, बड़ौदा गांव के वार्ड 14, खटकड़ गांव के वार्ड छह व 17, खापड़ गांव के वार्ड सात, नचार खेड़ा गांव के वार्ड सात, उचाना खुर्द के वार्ड 17, मखंड गांव के वार्ड एक, सुदकैण कलां गांव के वार्ड 12, सुरबुरा गांव के वार्ड पांच, खेड़ी मसानिया गांव के वार्ड छह, खरकभूरा गांव के वार्ड 10 व मांडी कलां गांव के वार्ड आठ में पंच पद का उप चुनाव होगा।
नरवाना ब्लाक के गांव धरौदी के वार्ड 13, फरैण कलां गांव के वार्ड चार, सात व 13, फैरण खुर्द के सरपंच व वार्ड दो, फुलियां खुर्द के वार्ड चार, गुरुसर के वार्ड तीन, हथों गांव के वार्ड पांच, हरनामपुरा गांव के वार्ड तीन, सच्चा खेड़ा गांव के वार्ड चार, कलोदा कलां के वार्ड एक व नौ, कलोदा खुर्द के वार्ड छह में पंच पद के लिए उप चुनाव होगा।
पिल्लूखेड़ा ब्लाक के आलनजोगी खेड़ा गांव के वार्ड छह, आठ, जामनी के वार्ड नौ व 10, कालवा के वार्ड 10 में पंच पद के लिए व गांगोली में सरपंच पद के लिए उप चुनाव होगा। उझाना ब्लाक के अंबरसर गांव के वार्ड छह, नेपेवाला गांव के वार्ड आठ में पंच पद के लिए व उझाना गांव के वार्ड नौ में सदस्य पंचायत समिति पद के लिए उप चुनाव होगा।
सफीदों ब्लाक के गांव बुटानी में वार्ड 10, मलिकपुर गांव के वार्ड पांच, नया गांव सिवानामाल के वार्ड एक, रामपुरा गांव के वार्ड चार, सरफाबाद के वार्ड छह, रोजला गांव के वार्ड चार, सिंहपुरा गांव के वार्ड छह, बांगडू कलां गांव के वार्ड आठ और शिलाखेड़ी गांव के वार्ड नौ में पंच पद के लिए उप चुनाव करवाया जाएगा। जुलाना ब्लाक के गांव लजवाना कलां वार्ड सात, गांव करेला के वार्ड एक, सिरसा खेड़ी गांव के वार्ड तीन, मेहरड़ा गांव के वार्ड चार में पंच पद के उप चुनाव करवाए जाएंगे।