Jind-sonipat Highway : नए साल में जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड पर फर्राटा भरेंगे वाहन, 2 माह में होगा काम पूरा, एक घंटे में जींद से सोनीपत पहुंचेंगे वाहन

जींद : नए वर्ष की शुरूआत से ही जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे (Jind-Sonipat Greenfield National Highway) पर वाहन चालक फर्राटा भरते नजर आएंगे। ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। नए बस अड्डे के पास जलेबी चौक और गोहाना से सोनीपत के बीच कुछ जगह पर काम बाकी है। इसके अलावा हाईवे बनकर तैयार हो चुका है। हाईवे शुरू होने के बाद जींद से सोनीपत के लिए मात्र एक घंटे का समय लेगा। दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहन (Jind-sonipat Highway) चालकों को भी इस रास्ते से राह आसान होगी।

करीब चार साल पहले जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे नंबर 352-ए  (Jind-Sonipat Greenfield National Highway 352-a) का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह नेशनल हाईवे सोनीपत जिले के मुरथल से गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 44( पुराना नेशनल हाईवे नंबर वन) से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद बाईपास पर नए बस अड्डे के साइड में आकर खत्म होगा। यहां जलेबी चौक का निर्माण कार्य चल रहा है।

Jind-Sonipat Highway, vehicles will ply on Jind-Sonipat Greenfield in the new year, work will be completed in 2 months, vehicles will reach Sonipat from Jind in an hour
Jind-Sonipat Highway, vehicles will ply on Jind-Sonipat Greenfield in the new year, work will be completed in 2 months

लगभग 80 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे के निर्माण पर एनएचएआई लगभग 799 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। जब कार्य शुरू हुआ तो नवंबर 2023 तक इसकी डेडलाइन रखी गई। इसके बाद समय पर काम पूरा नहीं हो पाया तो डेडलाइन बढ़ाकर मार्च 2024 रखी गई। इस समय में भी काम पूरा नहीं हुआ तो अब जनवरी 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उम्मीद है आगामी दो माह में हाईवे निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। अब हाईवे की (Jind-sonipat Highway) फिनिसिंग का काम ही बचा है।

जींद से सोनीपत पहुंचने में लगेगा कम ( (Jind-Sonipat Greenfield National Highway) ) समय

ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण पूरा होने के बाद जींद से अपनी कार में सोनीपत पहुंचने में महज एक घंटे का समय ही लगेगा। इन दोनों जिला मुख्यालयों के बीच की दूरी महज 80 किलोमीटर है और इस दूरी को तय करने में लगभग दो घंटे लग जाते हैं। गोहाना शहर को ही पार करने में आधा घंटा जाम के कारण लग जाता है। ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण पूरा हो जाने के बाद जींद से सोनीपत, दिल्ली या पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को गोहाना शहर (Jind-sonipat Highway) में एंट्री की जरूरत ही नहीं रहेगी। वाहन गोहाना शहर के बाहर बाईपास से ही निकल जाएंगे।

इसके अलावा ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे जींद (Jind-Sonipat Greenfield National Highway) से गोहाना तक किसी भी गांव के नजदीक से नहीं गुजरेगा। इस कारण वाहन इस हाईवे पर सरपट दौड़ सकेंगे। गोहाना से सोनीपत तक भी हाईवे को गांवों से दूर कर बाईपास बना दिए गए हैं। पंजाब की तरफ से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इसका फायदा होगा। फिलहाल उन्हें जींद से रोहतक, बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता है लेकिन अब जींद से सीधे सोनीपत होकर एयरपोर्ट जाने में कम समय लगेगा।

Jind-Sonipat Highway, vehicles will ply on Jind-Sonipat Greenfield in the new year, work will be completed in 2 months, vehicles will reach Sonipat from Jind in an hour
Jind-Sonipat Highway, vehicles will ply on Jind-Sonipat Greenfield in the new year, work will be completed in 2 months, vehicles will reach Sonipat from Jind in an hour

ईसापुर खेड़ी के पास दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस हाईवे (Delhi-Katra Express Highway) से होगा इंटरचेंज

जींद- सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे सोनीपत जिले के ईसापुर खेड़ी गांव के पास दिल्ली कटरा एक्सप्रेस हाईवे से कनेक्ट होगा। इस नेशनल हाईवे का निर्माण पूरा हो जाने के बाद जींद से दिल्ली जाने का भी सबसे छोटा रास्ता होगा, और इसमें सबसे कम समय और ईंधन लगेगा। फिलहाल जींद से दिल्ली जाने के लिए जींद से गोहाना, सोनीपत तथा वाया रोहतक और बहादुरगढ़ दो रास्ते हैं। अब दोनों के बीच से तीसरा रास्ता (Jind-sonipat Highway) भी निकल जाएगा, जो दोनों से नजदीक पड़ेगा।

 

वर्जन…
जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आगामी दो माह में जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे (Jind-sonipat Highway) का काम पूरा हो जाएगा। जल्द ही इस हाईवे पर वाहन चालक फर्राटा भरते नजर आएंगे। बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। हाईवे शुरू होने के बाद वाहन चालकों को काफी फायदा होगा।

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *