Jind theft : जींद : सर्दी का मौसम आते ही शहर में चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। चोरों ने हुडा ग्राउंड स्थित दो बैंकों को निशाना बनाया। जहां पर यश बैंक की एटीएम को तोड़कर नकदी चोरी (Jind me chori) का प्रयास किया, वहीं इंडसइंड बैंक की ब्रांच की छत पर लगे सात एससी की तांबे की तार व लोहे का सामान को चोरी कर लिया। जहां पर चोरी की घटना हुई हैं, उससे थोड़ी दूरी पर ही पुलिस कालोनी व पुलिस अधीक्षक आवास बना हुआ हैं। इसी लाइन में लगभग सात बैंकों की शाखा बनी हुई हैं।
हालांकि पुलिस दावा करती है कि रात्रि के समय स्पेशल गश्त टीमें बनाई गई। जहां पर चोरी हुई है वहां पर सात मुख्य बैंकों की शाखा बनी हुई हैं। इसके अलावा शहर में दुकान व मकानों में भी चोरी (Jind theft) की घटनाएं बढ़ गई हैं। शहर के लोगों का कहना है कि पुलिस केवल वाहनों के चालान काटने में ही व्यस्त रहती हैं, लेकिन चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही हैं।
Jind theft : यश बैंक की एटीएम तोड़ने का प्रयास, तीन लाख 42 हजार की नकदी बची

हुडा ग्राउंड स्थित यश बैंक के डिप्टी मैनेजर हितेश कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शाखा के बाहर ही एटीएम लगाया हुआ हैं। 14 दिसंबर रात को कंट्रोल रूम से फोन आया कि एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। जब रात को 12:15 मिनट पर मौके पर पहुंचे तो एटीएम के बाहर के कैबिन को तोड़ा हुआ था और कैश बाक्स को भी तोड़ने का प्रयास किया हुआ था, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाया। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखा तो एक नाकाबपोश व्यक्ति बैग लेकर 11:28 बजे एटीएम में प्रवेश करता है और कुछ देर तक बैठने के बाद कैबिन के अंदर ही लेट जाता हैं।
इसके बाद 11:49 बजे उसने एटीएम में लगे सायरन को तोड़ देता हैं और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फोकस को दीवार की तरफ कर देता हैं। इसी दौरान वह बाहर से ईंट लेकर आता हुआ दिखाई देता हैं। इसके बाद वह एटीएम को तोड़ने का प्रयास करता हैं, लेकिन एटीएम के बाहर के हिस्से को तोड़ देता हैं, लेकिन कैश बाक्स को तोड़ने में सफल नहीं हो पाता। उसने बताया कि उस समय एटीएम में करीब तीन लाख 42 हजार रुपये की नकदी थी, लेकिन चोर उस तक पहुंच नहीं पाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एटीएम में चोरी के प्रयास का मामला दर्ज किया हैं।
Jind theft : इंडसइंड बैंक की छत से एससी का सामान चोरी
हुडा ग्राउंड स्थित इंडसइंड बैंक शाखा के मैनेजर कपिल कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शाखा एसपी निवास के पास ही बनी हुई हैं। 14 व 15 दिसंबर को उनकी शाखा की छुट्टी थी। इसी दौरान चोरों ने बैंक शाखा की छत पर लगे सात एससी के तांबे के तार व लोहे की दो एंगल को चोरी कर लिया।
चोरी की घटना का पता उस समय लगा जब सोमवार को बैंक कर्मचारी ड्यूटी पर आए तो छत पर लगे सात एससी के आउटर यूनिट के तांबे के तार गायब मिले। हालांकि इस दौरान चोरों ने बैंक शाखा के अंदर कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया हैं।
ये खबर भी पढ़ें : जींद शहर की वैध हुई 38 कालोनियों में बिछेगी सीवर लाइन, 50 हजार लोगों को फायदा
Jind news : जींद शहर की वैध हुई 38 कालोनियों में बिछेगी सीवर लाइन, 50 हजार लोगों को फायदा