Jind to julana bus time : जींद से शामलो कलां होते हुए जुलाना की तरफ रोडवेज बस के चक्कर बढ़ा दिए गए हैं। इससे छह गांवों के यात्रियों और विशेषकर विद्यार्थियों को फायदा होगा। पिछले काफी समय से बसों के चक्कर बढ़ाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी।
अब रोडवेज की पहली बस प्रतिदिन सुबह सात बजे जुलाना से चलेगी, जो आठ बजे शामलो कलां पहुंचने के बाद जींद आएगी। दूसरे चक्कर में बस जुलाना से सुबह 10 बजे चलेगी, जो साढ़े 10 बजे शामलो कलां पहुंचेंगी। इसके बाद पड़ाना, निडानी होते हुए जींद आएगी। तीसरे और अंतिम चक्कर में जुलाना से साढ़े तीन बजे जींद की तरफ चलेगी, जो करसोला होते हुए चार बजे शामलो और पौने पांच बजे जींद बस अड्डे पर आएगी।
जींद से जुलाना (Jind to julana bus time) की तरफ पहली बस आठ बजकर 45 मिनट पर चलेगी, जो निडानी, पड़ाना होते हुए 9 बजकर 15 मिनट पर शामलो कलां पहुंचेगी। इसके बाद आगे करसोला होते हुए पौने 10 बजे जुलाना पहुंच जाएगी। दूसरे चक्कर में जींद से दोपहर बाद दो बजे चलेगी, जो ढाई बजे शामलो और तीन बजे जुलाना पहुंचेंगी। शाम को अंतिम चक्कर पांच बजे बस अड्डे से चलेगी, जो साढ़े पांच बजे शामलो और आगे छह बजे जुलाना पहुंचेगी।
बसों के चक्कर बढ़ाए जाने से करसोला, रामकली, शामलो कलां, पड़ाना, निडानी समेत कई गांवों के लोगों को फायदा होगा। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस के चक्कर बढाए गए हैं।