Jind to Khatushyam bus service : जींद से खाटू श्याम के लिए स्पेशल बस चलाए जाने की मांग ने पकड़ा जोर

Jind to Khatushyam bus service : जींद से खाटू श्याम के लिए स्पेशल बस चलाए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। श्रद्धालुओं ने भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मिल कर इस बस को शुरू करवाने की मांग की है। विधायक ने श्रद्धालुओं की मांग का मान रखते हुए जींद डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन से मिल कर इस बस को फिर से शुरू करने की बात कही है। वहीं विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि नव वर्ष पर एक जनवरी से जींद से कटडा मां वैष्णो देवी के लिए बस चलाए जाने का भी प्रयास है।

Jind to Khatushyam bus service : अगर ऐसा संभव होता है तो जो भी पहले दिन बस में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु जाएंगे, उसकी बस की टिकट के रुपये विधायक एवं डिप्टी स्पीकर स्वयं वहन करेंगे।
गौरतलब है कि गत वर्ष तत्कालीन रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक व विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने ही जींद से बस को हरी झंडी दिखा कर खाटू श्याम के लिए रवाना किया था। उस समय अस्थायी परमिट लेकर यह बस शुरू की गई थी। यह बस सुबह के समय खाटू श्याम के लिए रवाना होती थी। जिसमें जींद से काफी यात्री खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जाते थे। बेहतर रिसिप्ट आने पर रोडवेज डिपो को भी अच्छी आमदनी होती थी। फिर दिसंबर माह में मंदिर की मरम्मत के लिए कपाट बंद कर दिए गए थे।

Jind to Khatushyam bus service : अधिकारियों द्वारा कपाट खुलने के बाद बस शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन काफी समय बीत जाने बाद भी दोबारा से बस शुरू नहीं हो पाई है। जिस पर श्रद्धालुओं ने डिप्टी स्पीकर से इस बस को शुरू करवाने की बात कही थी। अब दोबारा से इस रूट पर रोडवेज सेवा बहाल हो जाए तो यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सकती है।

खाटू श्याम मंदिर में है श्रद्धालुओं की आस्था
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर स्थित जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी की मन्नत पूरी करते हैं। बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वह पांडू पुत्र भीम के पौत्र थे। ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया।

Jind to Khatushyam bus service :  जींद से खाटू श्याम के लिए स्पेशल बस चलाए जाने की मांग ने पकड़ा जोर
Jind to Khatushyam bus service : जींद से खाटू श्याम के लिए स्पेशल बस चलाए जाने की मांग ने पकड़ा जोर

जीएम को खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू किए जाने को लेकर दिए दिशा-निर्देश
जींद के भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उन्होंने रोडवेज जीएम को खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू किए जाने की बात कही है। एक जनवरी से प्रयास रहेगा कि मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जींद से बस जाए। इस बस में पहले दिन जितने भी लोग मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाएंगे उनके लिए टिकट उनकी तरफ से रहेगी। आने-जाने की टिकट उनके द्वारा मुहैया करवाई जाएगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *