JJP Candidate List : जेजेपी के 10 और चंद्रशेखर आजाद पार्टी के 2 उम्मीदवारों की लिस्ट हुई जारी,कैथल से संदीप गढ़ी और सफीदों से सुशील सरपंच को मिली टिकट, देखें पूरी लिस्ट

Sonia kundu
1 Min Read

JJP Candidate List : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जननायक जनता पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है । इसमें 10 उम्मीदवार जेजेपी से हैं और 2 उम्मीदवार चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (ASP) से हैं ।
गुरुग्राम से पार्टी ने अशोक जांगड़ा को टिकट दी है।

जैसा कि गौरतलब है,अशोक जांगड़ा करीब 3 महीने पहले लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट से बतौर निर्दलीय उतरे थे। उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उसमें बीजेपी के राव इंद्रजीत ने जीत हासिल की थी।
पहली लिस्ट में JJP और ASP ने 19 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब तक दोनों पार्टियां 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं।

JJP Candidate List : उम्मीदवारों की इस लिस्ट में जेजेपी की और से कैथल से संदीप गढ़ी और सफीदों से सुशील सरपंच,गुरुग्राम से अशोक जांगड़ा को मिली टिकट और आजाद समाज पार्टी ASP की और से अंबाला से पारुल नागपाल और नीलोखेड़ी से कर्ण सिंह भुक्कल को टिकट मिली है ।

 

देखें पूरी लिस्ट

 

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी