Jind ITI Fair : ITI में रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला कल

Parvesh Malik
1 Min Read

Jind ITI Fair : नरवाना राजकीय आइटीआइ में 14 फरवरी को रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य ओमपाल ने बताया कि इस दौरान कई प्रतिष्ठित कंपनी भाग लेंगी। योग्य युवाओं को रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के सुनहरे अवसर प्रदान करेंगी।

मेले में न्यू हालैंड ट्रैक्टर के नियोक्ता 150 पुरुष व 30 महिलाओं का चयन रोजगार के लिए करेंगे। आवेदकों की योग्यता 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा आटोमोबाइल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल पास हो, डीजल मकैनिक, फीटर, मोटर व्हीकल, पेंटर, ट्रैक्टर मकैनिक, मशीनिस्ट, टर्नर व इलेक्ट्रिशन का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Web Stories

Share This Article
मुगल बादशाह औरंगजेब की हिंदू पत्नी, जो उसकी मौत के बाद होना चाहती थी सती। वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज गूगल मैप सिर्फ रास्ता ही नहीं दिखाता बल्कि करता है कई सारे काम आसान, यहां जानिए इसके ये खास फीचर्स 2 टोल प्लाजा के बीच कितनी होगी दूरी, NHAI ने बताया नियम