Jind ITI Fair : नरवाना राजकीय आइटीआइ में 14 फरवरी को रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य ओमपाल ने बताया कि इस दौरान कई प्रतिष्ठित कंपनी भाग लेंगी। योग्य युवाओं को रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के सुनहरे अवसर प्रदान करेंगी।
मेले में न्यू हालैंड ट्रैक्टर के नियोक्ता 150 पुरुष व 30 महिलाओं का चयन रोजगार के लिए करेंगे। आवेदकों की योग्यता 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा आटोमोबाइल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल पास हो, डीजल मकैनिक, फीटर, मोटर व्हीकल, पेंटर, ट्रैक्टर मकैनिक, मशीनिस्ट, टर्नर व इलेक्ट्रिशन का प्रमाण पत्र होना चाहिए।